मनोरंजन

Kili Paul Sister Neema Paul Dance On Shah Rukh Khan Deepika Padukone Pathaan Song Besharam Rang Video Viral Watch Here | Kili Paul की बहन ने ‘ बेशर्म रंग’ पर किया जबरदस्त डांस, लोग बोले

Neema Paul Dance On Besharam Rang: सोशल मीडिया स्टार किली पॉल (Kili Paul) अक्सर बॉलीवुड गानों पर लिपसिंक या फिर डांस करते हुए नजर आते हैं. वह अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं, जिसे बहुत पसंद किया जाता है. अब उनकी बहन नीमा पॉल (Neema Paul) ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के गाने बेशर्म रंग पर डांस किया है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

नीमा पॉल ने ‘बेशर्म रंग’ पर किया डांस

किली पॉल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि उनकी बहन नीमा पॉल ‘बेशर्म रंग’ गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. वहीं, उनसे दूर खड़े किली पॉल भी इस गाने पर झूमते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने दीपिका पादुकोण के स्टेप्स को कॉपी करने की कोशिश की है और कुछ हद तक कामयाब भी हुई हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए किली पॉल ने कैप्शन में लिखा, ‘ट्रेंड उन्होंने अपना बेस्ट करने की पूरी कोशिश की’.


यूजर्स ने भाई-बहन पर जमकर लुटाया प्यार

नीमा पॉल और किली पॉल के इस वीडियो को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, ‘आपने तो दीपिका पादुकोण से भी अच्छा किया है’. दूसर यूजर ने लिखा, ‘आप दोनों को ढेर सारा प्यार.’ इसके अलावा कई यूजर्स किली पॉल और नीमा पॉल की वीडियो पर कॉमेंट करते हुए उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. मालूम हो कि किली पॉल और नीमा पॉल तंजानिया के रहने वाले हैं. दोनों ने बॉलीवुड गानों पर डांस और लिपसिंक करके पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म पठान (Pathaan) का गाना बेशर्म रंग (Besharam Rang) ट्रेंडिंग पर हैं. इस गाने पर आम इंसान से लेकर कई सेलेब्स वीडियो बना चुके हैं. फिल्म पठान अगले साल 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे, जिन्होंने विलेन की भूमिका निभाई है. इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है.

यह भी पढ़ें-Year Ender 2022: ओटीटी पर इन एक्टर्स ने मारी बाजी, नहीं देखी है इनकी एक्टिंग तो साल खत्म होने से पहले देख लीजिए



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button