5 बार विधायक, एक बार सांसद… विरासत में मिली थी कुंवर सर्वेश सिंह को राजनीति | BJP Lok Sabha Moradabad candidate Kunwar Sarvesh Kumar Singh died know about him stwn

लोकसभा चुनाव की पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक दुखद खबर सामने आई है. मुरादाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार कुंवर सर्वेश सिंह का निधन हो गया है. इस बात की पुष्टि बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका ने की है. बता दें उत्तर प्रदेश की राजनीति में कुंवर सर्वेश सिंह एक जाना माना नाम है. वह बीजेपी के कद्दावर नेताओं में से एक और ठाकुर समाज के बड़े चेहरे थे. लोकसभा चुनाव की पहले चरण की वोटिंग मुरादाबाद में भी हुई थी और इस दौरान सर्वेश सिंह खुद मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ गए थे.
बता दें कि कुंवर सर्वेश सिंह को राजनीति विरासत में मिली थी. ठाकुर समाज के कुंवर सर्वेश के पिता कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक थे. ठाकुरद्वारा के रतुपुरा गांव में राजा रामपाल सिंह के घर कुंवर सर्वेश सिंह का जन्म 23 दिसंबर 1952 में हुआ था. कुंवर सर्वेश 71 साल के थे. इसके बाद कुंवर सर्वेश की शादी 26 मई 1983 को साधना सिंह के साथ हुई थी. उनकी एक बेटी और एक बेटे हैं. बेटे कुंवर सुशांत सिंह फिलहाल बिजनौर जिले के बड़ापुर विधानसभा से मौजूदा विधायक हैं.
राजा रामपाल सिंह कांग्रेस के दिग्गज नेता थे और वह 3 बार विधायक और एक बार अमरोहा से सांसद रहे हैं. बस उन्ही से कुंवर सर्वेश को राजनीति की विरासत मिली जो कि उन्होंने बखूबी संभाली. हालांकि पिता के कांग्रेस में रहते हुए भी कुंवर सर्वेश ने अपनी राजनीति की जमीन बीजेपी में तलाशी. बस यहीं से उनकी राजनीति के सितारे चमके. वह 1991 से लेकर 2007 तक लगातार ठाकुरद्वारा से विधायक चुने गए. इसके बाद पार्टी ने उन्हें 2014 में मुरादाबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया जिसके बाद कुंवर सर्वेश सिंह ने लोकसभा चुनाव में भी अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा.
2007 में मिली थी हार
ठाकुरद्वारा से लगातार 4 बार विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कुंवर सर्वेश सिंह को 2007 में अप्रत्याशित रूप से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार विजय यादव ने जीत दर्ज की. इसके बाद कुंवर सर्वेश सिंह ने 2009 में लोकसभा का चुनाव लड़ा जिसमें उन्हें अजहरुद्दीन से हार का सामना करना पड़ा. 2012 में फिर फिर विधानसभा चुनाव में ठाकुरद्वारा से कुंवर सर्वेश सिंह ने अपनी राजनीतिक जमीन फिर से हासिल की. इसके बाद वह 2014 में मुरादाबाद लोकसभा से चुनाव लड़े और जीत दर्ज की. हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में कुंरव सर्वेश को हार का सामना करना पड़ा और समाजवादी पार्टी के एसटी हसन ने यहां से जीत दर्ज की थी.