मनोरंजन

Natasha Stankovic reacted on divorce with Hardik Pandya watch video

Hardik Natasha Divorce News: इस समय सोशल मीडिया पर सिर्फ नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या की खबर सबसे ज्यादा चल रही है. खबर है कि नताशा और हार्दिक तलाक लेने वाले हैं लेकिन ऐसा होगा या नहीं इसपर कपल ने कोई भी सफाई नहीं दी है. हाल ही में पैप्स ने नताशा से हार्दिक संग तलाक पर सवाल किया जिसपर नताशा ने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया जो थोड़ा हैरान करने वाला था.

नताशा स्टेनकोविक ने जब से इंस्टाग्राम पर अपने नाम के आगे से पांड्या हटाया है, तलाक की खबर तब से ही सुर्खियों में है. अब 25 मई को नताशा अपने किसी दोस्त के साथ एक कॉफी शॉप के बाहर स्पॉट की गईं. यहां पैप्स ने नताशा से तलाक पर सवाल किया लेकिन उनका रिएक्शन कैसा था ये आपको देख लेना चाहिए.

नताशा का हार्दिक संग तलाक पर रिएक्शन

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया गया जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘नताशा का तलाक की अफवाह पर रिस्पॉन्स.’ इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नताशा अपने एक दोस्त के साथ कॉफी शॉप के बाहर स्पॉट हुईं और पैप्स ने उनसे तलाक पर सवाल किया.


इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मीडिया कर्मियों में से किसी ने नताशा से पूछा, ‘नताशा, क्या आप अपने तलाक की अफवाह पर कुछ कहना चाहेंगी?’ इसपर नताशा सवाल को अच्छे से सुनती तो हैं लेकिन सिर्फ मुस्कुराते हुए कहती हैं, ‘थैंक्यू वैरी मच..’ और फिर आगे बढ़ जाती हैं. पैप्स उनसे मैम-मैम कहते रह जाते हैं और नताशा कार में बैठकर चली जाती हैं.


बता दें, हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक काफी सालों से एक-दूसरे के साथ हैं. नताशा शादी के पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं और फिर साल 2020 में उन्होंने शादी कर ली. उन्हें एक बेटा अगस्त्य पांड्या भी है. नताशा और हार्दिक ने फरवरी, 2023 में दोबारा जयपुर में शादी की और वो शादी काफी सुर्खियों में रही. लेकिन अब ये कपल अलग हो रहा है या नहीं इसके बारे में जानने के लिए आपको इंतजार करना होगा. 

यह भी पढ़ें: इन 8 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़े थे कमाई के रिकॉर्ड, लिस्ट में शाहरुख खान से आमिर खान तक की फिल्म शामिल



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button