भारत

Nasal Vaccine At Govt Centres In Delhi From Feb 15 Mansukh Mandaviya INCOVACC

Nasal Vaccine Launch: दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया है कि कोविड-19 के लिए भारत सरकार की पहली नेजल वैक्सीन INCOVCC (आईएनसीओवीएसीसी) को गुरुवार को औपचारिक रूप से लॉन्च किया गया. उन्होंने कहा कि इस वैक्सीन के फरवरी के मध्य तक राष्ट्रीय राजधानी में सरकारी केंद्रों पर उपलब्ध कराए जाने की संभावना है.  

उन्होंने कहा कि निजी केंद्रों में वैक्सीन की उपलब्धता हर अस्पताल में की गई बुकिंग पर निर्भर करेगी. एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि अभी हम इस नेजल वैक्सीन का स्टॉक खरीदने की कोशिश कर रहे हैं. हम 15 फरवरी के बाद इन नेजल टीकों को सभी वैक्सीन केंद्रो पर डिस्ट्रीव्यूट करेंगे. 

स्वास्थ्य मंत्री ने गणतंत्र दिवस पर किया था लॉन्च
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत बायोटेक के नेजल कोविड टीके इनकोवैक को लांच किया. नाक के जरिये दिये जा सकने वाले दुनिया के पहले भारत निर्मित टीके को यहां मांडविया के आवास पर लांच किया गया.

नेजल टीके बीबीवी154 को हीट्रोलोगस बूस्टर खुराक के रूप में वयस्कों में सीमित उपयोग के लिए नवंबर में भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) की मंजूरी मिली थी. भारत बायोटेक के पहले जारी एक बयान के अनुसार इनकोवैक की कीमत निजी क्षेत्र के लिए 800 रुपये और भारत सरकार तथा राज्य सरकारों को आपूर्ति के लिए 325 रुपये है.

सफल रहा क्लीनिकल ट्रायल
हीट्रोलोगस बूस्टर खुराक में प्राथमिक खुराक से अलग बूस्टर खुराक दी जा सकती है. हैदराबाद से संचालित कंपनी ने एक बयान में कहा था कि तीन चरणों में क्लीनिकल परीक्षणों में इस टीके के सफल रिजल्ट आए.

Rajasthan Politics: गुर्जर वोट बैंक में बीजेपी की सेंधमारी! विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बनाया यह मेगा प्लान

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button