Nargis Fakhri shared her first post after her sister Aliya Fakhri was accused of murdering her ex boyfriend | बहन आलिया पर लगे Ex बॉयफ्रेंड की हत्या के आरोप के बाद Nargis Fakhri ने शेयर की पहली पोस्ट, लिखा

Nargis Fakhri Post: नरगिस फाखरी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. फिलहाल एक्ट्रेस अपनी बहन आलिया फाखरी पर अपने एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स के मर्डर का आरोप लगाने के बाद से सुर्खियां बटोर रही हैं. हालांकि अभिनेत्री ने अभी तक मामले पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है लेकिन उन्होंने इस घटना के बाद अपनी पहली पोस्ट शेयर की है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो ही है.
बहन पर लगे मर्डर के आरोप के बाद नरिगस ने शेयर की पहली पोस्ट
दरअसल नरगिस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी अपकमिंग फिलम हाउसफुल 5 स्टार्स के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है. फोटो में नरगिस, सोनम बाजवा और जैकलीन फर्नांडीज मस्ती करते हुए दिख रहे हैं. इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, “हम आपके लिए आ रहे हैं.” एक्ट्रेस की ये पोस्ट अब काफी वायरल हो रही है.
कब रिलीज होगी हाउसफुल 5
इससे पहले मेकर्स ने पूरी स्टार कास्ट के साथ एक ग्रुप फोटो शेयर की थी. बता दें कि पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइजी की लेटेस्ट इंस्टॉलमेंट में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन रितेश देशमुख, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ फरदीन खान और कई कलाकार नजर आएंगे. तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस की गई हाउसफुल 5 सिनेमाघरों में 6 जून, 2025 को रिलीज होगी. फिलहाल फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
नरगिस की मां ने किया बेटी आलिया पर लगे आरोपों से इंकार
नरगिस की बहन आलिया की बात करें तो उनकी मां ने आलिया पर लगे आरोपों से इनकार किया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने बताया है कि नरगिस फाखरी 20 साल से अपनी बहन के कॉन्टेक्ट में नहीं हैं.” रिपोर्ट में कहा गया है, “एक्ट्रेस को हर किसी की तरह न्यूज के जरिये ही घटना के बारे में पता चला है.”
आलिया फाखरी पर एक्स बॉयफ्रेंड की हत्या का आरोप
बता दें कि आलिया फाखरी को उनके एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड और उसकी दोस्त अनास्तासिया स्टार एटियेन की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया था. क्वींस, न्यूयॉर्क में आग लगने से दोनों की जान चली गई थी. डेली न्यूज के मुताबिक, अधिकारियों ने आलिया पर दो मंजिला गैरेज में आग लगाने का आरोप लगाया, जिससे पीड़ितों की धुएं में सांस लेने और थर्मल चोटों से मौत हो गई. आलिया को जमानत नहीं मिली है और उन पर एडवर्स और उसकी दोस्त की हत्याओं का आरोप लगाया गया है.