North Korea Dictator Kim Jong Un Missing From Last 35 Days Ahead Of Military Parade

Kim Jong Un Missing: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. मिलिट्री परेड से पहले किम जोंग उन लापता हो गए हैं. बीते 35 दिनों से उन्हें सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया है. उनकी सेहत को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म है. मीडिया आउटलेट NK न्यूज ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया के तानाशाह इस हफ्ते एक सैन्य परेड में शामिल होने वाले थे, लेकिन अभी तक उनको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
दरअसल, 8 फरवरी को कोरियाई पीपुल्स आर्मी की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ है. इस दिन देश में बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि शायद किम जोंग उन परेड में शामिल होने के लिए फिट नहीं हैं. NK न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग उन ने हाल ही में आयोजित कृषि संकट बैठक में भी हिस्सा नहीं लिया था.
पहले भी कई बार हुआ है ऐसा
ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, जब किम जोंग उन सार्वजनिक रूप से दिखाई नहीं दे रहे हैं. साल 2021 के अंत में भी किम जोंग उन इतने दिनों के लिए दिखाई नहीं दिए थे. इसके बाद, साल 2014 में किम जोंग उन 40 दिनों के ब्रेक पर थे. मई 2021 और अप्रैल 2020 में भी किम जोंग ब्रेक पर थे. इस दौरान भी उनकी सेहत को लेकर अटकलें लगाई गईं.
सैन्य परेड में शामिल होंगे या नहीं?
रिपोर्ट्स की मानें तो किम जोंग उन 8 फरवरी को होने वाली सैन्य परेड में हिस्सा ले सकते हैं, क्योंकि सरकार ने उनके शामिल न होने को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है. इस परेड से किम अमेरिका और एशिया में उसके अन्य सहयोगियों को उनकी परमाणु क्षमता दिखाएंगे. पिछले हफ्ते, उत्तर कोरिया ने सबसे भारी परमाणु बल के साथ अमेरिकी सेना का मुकाबला करने की धमकी दी थी.
साल 2022 में दागीं इतनी मिसाइलें
उत्तर कोरिया ने 2022 में 70 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं हैं, जिनमें संभावित परमाणु-सक्षम हथियार भी शामिल हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि इन मिसाइलों को दक्षिण कोरिया में लक्ष्यों पर हमला करने या अमेरिकी मुख्य भूमि तक पहुंचने के लिए डिजाइन किया गया है. यही कारण है कि अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया लगातार किम जोंग उन के सैन्य ऑपरेशन पर सवाल खड़ा कर रहे हैं.