Myth Or Truth Do Mosquitoes Really Bite Less When You Eat Garlic Onion And Black Pepper

Myth Vs Truth: गर्मी आते ही मच्छर का आतंक शुरू हो जाता है, मच्छर से लोग इतने परेशान हो जाते हैं कि एक जगह पर टिक कर 5 मिनट तक नहीं बैठ सकते. वहीं इन मच्छरों से डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का भी खतरा काफी बना रहता है. इसलिए हर कोई इन मच्छरों को दूर भगाने की हर मुमकिन कोशिश करता है. कुछ लोग स्प्रे का सहारा लेते हैं, तो कुछ ऑल आउट जलाते हैं. कुछ अगरबत्ती, कुछ मोर्टिन कॉयल जैसी चीजों का सहारा लेते हैं. लेकिन ये जबरदस्त मच्छर है कि जाने का नाम नहीं लेता. वहीं कुछ लोगों का मानना होता है कि जो लोग लहसुन, प्याज, काली मिर्च जैसी चीजों का सेवन करते हैं, उन्हें मच्छर कम काटते हैं तो नहीं काटते हैं…रुकिए, अगर आप इस बात को सच मन कर खूब लहसुन प्याज का सेवन करने लगे हैं तो इसकी सच्चाई से भी रूबरू हो जाइए. आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि क्या सच में लहसुन प्याज का सेवन मच्छरों के काटने से ताल्लुक रखता भी है या नहीं. आइए जानते हैं इस बारे में.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
- एक्सपर्ट कहते हैं कि इस बात में दूर-दूर तक कोई भी सच्चाई नहीं है कि अगर आप लहसुन , प्याज और काली मिर्च का सेवन करते हैं तो आपको मच्छर नहीं काटेंगे. हां यह बात अलग है कि लहसुन प्याज को अगर आप स्किन पर लगाकर रखते हैं तो इसके सुगंध से मच्छर आपके आसपास नहीं आएंगे.
- काली मिर्च खाने वाले लोगों को मच्छर कम खाते हैं इस बात में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. अगर आप काली मिर्च पाउडर को स्किन पर लगाते हैं तो इससे आप मच्छर से बच सकते हैं. क्योंकि काली मिर्च में कैप्सेसिन नामक कंपाउंड होता है जो स्किन पर गर्मी उत्पन्न करता है और इस वजह से मच्छर दूर हो सकते हैं.
- ठीक इसी तरह लहसुन और प्याज का खाना भी मच्छरों से बिल्कुल भी ताल्लुक नहीं रखता है. क्योंकि मच्छर इस बात से तो बिल्कुल अनजान होते हैं कि आपने क्या खाया है, हालांकि अगर आप लहसुन और प्याज का पेस्ट स्किन पर लगाते हैं तो इसकी खुशबू से आप से मच्छर दूर रह सकते हैं.मच्छरोंं को ये खुशबू बिलकुल भी पसंद नहीं होता
ये घरेलू उपाय अपनाएं
1.अगर आपको बहुत ज्यादा मच्छर काट रहे हैं तो आप कोई भी क्रीम लगाने की बजाए अपने स्किन पर नारियल तेल और नींबू मिलाकर लगा सकते हैं. इससे आपको नुकसान भी नहीं होता है और मच्छर से दूर भागते हैं.
2.मच्छरों को पूदीने की खुशबू बिलकुल भी पसंद नहीं होती ऐसे में आप स्किन पर पूदीने का तेल लगाएंगे तो भी मच्छर आपसे दूर रहेंगे
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )