Munjya Box Office Collection Day 6 sharvari wagh film surpassed budget enters in 30 crore club

Munjya Box Office Collection Day 6: शरवरी वाघ और अभय वर्मा की फिल्म ‘मुंज्या’ का दबदबा थिएटर्स में बना हुआ है. 7 जून को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म का खौफ दर्शकों को रास आ रहा है. तभी तो फिल्म ने महज 6 दिन में अपना बजट निकाल लिया है और 30 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो ‘मुंज्या’ ने पहले दिन 4 करोड़ रुपए कमाए थे. दूसरे दिन फिल्म ने 7.25 करोड़ और तीसरे दिन 8 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया. चौथे दिन भी फिल्म 4 करोड़ और पांचवें दिन भी 4.15 करोड़ का बिजनेस करने में कामयाब रही. अब ‘मुंज्या’ के छठे दिन के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं.
छठे दिन ‘मुंज्या’ ने किया इतना कलेक्शन
‘मुंज्या’ ने छठे दिन अब तक कुल 3.75 करोड़ रुपए बटोर लिए हैं. इसी के साथ फिल्म ने 30 करोड़ क्लब में भी एंट्री ले ली है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘मुंज्या’ का अब तक का कुल कलेक्शन 31.15 करोड़ रुपए हो गया है.
‘मुंज्या’ का डे-वाइज कलेक्शन
दिन | कलेक्शन |
---|---|
Day 1 | ₹ 4 करोड़ |
Day 2 | ₹ 7.25 करोड़ |
Day 3 | ₹ 8 करोड़ |
Day 4 | ₹ 4 करोड़ |
Day 5 | ₹ 4.15 करोड़ |
Day 6 | ₹ 3.75 करोड़ |
कुल | ₹ 31.15 करोड़ |
फिल्म ने 6 दिन में निकाला बजट
बता दें कि अपने 6 दिनों के दमदार कलेक्शन के साथ शरवरी वाघ और अभय वर्मा की फिल्म ने अपना बजट निकाल लिया है. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट सिर्फ 30 करोड़ रुपए ही है. जबकि फिल्म ने अब तक 31.15 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है.
वर्ल्डवाइड भी दमदार कलेक्शन
आदित्य सरपोटदार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मुंज्या’ घरेलू बॉक्स ऑफिस ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में भी खूब कमा रही है. शरवरी वाघ और अभय वर्मा स्टारर इस फिल्म ने 5 दिनों में वर्ल्डवाइड 34.25 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: रेप के आरोप में जेल गए एक्टर ने हवालात की जिंदगी को बताया नर्क से ‘बद्तर’, कहा- ‘मैं तो मर ही गया था’