मनोरंजन

mumtaz wore bikini in film apradh due to feroz khan said he promised will edit if i will no like | 70 के दशक में इस एक्ट्रेस ने फिरोज खान के कहने पर पहन ली थी बिकिनी, बोलीं

Filmy Kissa: आज के दौर में एक्ट्रेसेस के लिए बिकिनी पहनना आम बात हो गई है. ना सिर्फ फिल्मों के लिए बल्कि रियल लाइफ में भी एक्ट्रेसेस बिकिनी में फोटोशूट करवाती हैं. हालांकि 21वीं सदी से पहले इस तरह खुलेआम बिकिनी पहनना किसी चैलेंज से कम नहीं था. लेकिन फिर भी कई एक्ट्रेसेस ऐसी रहीं जिन्होंने बिकिनी पहनकर सबका ध्यान खींच लिया था. 

70 के दशक में बिकिनी पहनने वाली एक्ट्रेसेस की इस लिस्ट में एक नाम 1960-70 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार होने वाली अदाकारा मुमताज का भी है. एक्ट्रेस ने साल 1972 में फिरोज खान की फिल्म अपराध के लिए बिकिनी पहनी थी. हाल ही में अदाकारा ने उस सीन को लेकर बात की है.

70 के दशक में इस एक्ट्रेस ने फिरोज खान के कहने पर पहन ली थी बिकिनी, बोलीं- 'मैं पहनना नहीं चाहती थी लेकिन...
70 के दशक में इस एक्ट्रेस ने फिरोज खान के कहने पर पहन ली थी बिकिनी, बोलीं- 'मैं पहनना नहीं चाहती थी लेकिन...

‘फिरोज खान की वजह से हां कहा…’
जूम को दिए एक इंटरव्यू में मुमताज ने कहा- ‘मैं टॉप एक्ट्रेसेस में से एक थी. मैं ये कह सकती थी कि मुझे बिकनी नहीं पहननी है. मैं बिकनी नहीं पहनना चाहती थी, लेकिन मैंने सिर्फ फिरोज खान की वजह से हां कहा. उन्होंने मुझसे वादा किया कि अगर मुझे ये सीन पसंद नहीं आया तो वह उसे एडिट कर देंगे.’

70 के दशक में इस एक्ट्रेस ने फिरोज खान के कहने पर पहन ली थी बिकिनी, बोलीं- 'मैं पहनना नहीं चाहती थी लेकिन...

फिरोज खान पर था मुमताज को भरोसा
मुमताज ने आगे कहा- ‘मैंने फिरोज खान के लिए बिकिनी पहनी थी. मुझे भरोसा नहीं था लेकिन उन्हें मुझ पर भरोसा था. मुझे अपनी आम भारी ईरानी जांघों को लेकर एक उलझन थी. उन्होंने मुझसे वादा किया कि अगर तुझे अच्छा नहीं लगा ना तो मैं हटा दूंगा.मुझे पता था कि मैं उस पर भरोसा कर सकती हूं. अगर उन्होंने मुझसे वादा किया कि मेरे कहने पर वो सीन हटा देगा तो मुझे यकीन था कि वह मुझे धोखा नहीं देगा.’

Mumtaz Askari - IMDb

अपराध के बाद आए कई ऐसे ऑफर
अपराध एक्ट्रेस ने आगे कहा- ‘जब मैंने वो सीन देखा तो मुझे लगा कि मैं बहुत अच्छी लग रही हूं. बाद में कई मेकर्स ने मुझसे रोल्स के लिए कॉन्टैक्ट किया और मांग की कि मैं वह ड्रेस पहनूं, लेकिन मैंने मना कर दिया. उसके बाद कभी बिकिनी नहीं पहनी.’

‘आजकल की हीरोइनें बहुत बोल्ड हैं’
मुमताज ने आगे बताया कि आज के दौर में चीजें बदल गई हैं. उन्होंने कहा- ‘सब कुछ बहुत बदल गया है. आजकल की हीरोइनें बहुत बोल्ड हैं. हम कभी ऐसे दिखावटी कपड़े नहीं पहनते थे. क्या कोई महिला साड़ी में भी ग्लैमरस नहीं दिखती अगर उसे थोड़ा नीचे पहना जाए?’

ये भी पढ़ें: मीडिया के सामने क्यों नहीं आते शाहरुख खान? आखिरकार सामने आई सच्चाई!

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button