Mumbai Murder Case Man Stabs Wife To Death After Argument With Wife This Incident In Mumbai Will Surprise You Ann

Mumbai Murder Case: मुंबई में एक पति ने मामूली से झगड़े पर आग बबूला होकर पत्नी को कैंची से गोदकर मौत के घाट उतार दिया है. घटना धारावी इलाके की है जब विश्वकर्मा नाम के शख्स का पत्नी (रेणू विश्वकर्मा) से झगड़ा हुआ और इस दौरान उसने इश कदर आपा खोया कि घर में रखी कैंची को हथियार बना लिया.
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ये हमला इतना खतरनाक था कि कैंची गले पर लगते ही रेणू का बहुत सारा खून बह गया जिसकी वजह से वो बेहोश हो गई. आनन-फानन में रेणू को सायन अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
महिला के प्रेमी ने बीच चौराहे पति को चाकू से गोदा…
उधर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से भी हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला के प्रेमी ने बीच चौराहे पर महिला के पति को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया है. मीडिया रिपोर्टेस के मुताबिक, आरोपी इस कदर महिला के पति पर हमलावर था कि मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने उसके हाथ से चाकू छीना और आरोपी को पुलिस के हवाले किया. वहीं, पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पति को जब पत्नी के प्रेम प्रसंग की भनक पड़ी तो…
पुलिस के मुताबिक, घटना के दौरान महिला को भी चोटें लगी हैं जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने बताया, दोनों का पिछले काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. महिला के पति को जब इसकी खबर पड़ी तो उसने विरोध जताया जिसके बाद प्रेमी ने इस घटना को अंजाम देने का प्लान बनाया.
यह भी पढ़ें.