खेल

Mumbai Indians Womens Defeated Gujarat Giants In The First Match Of The Women Premier League Harmanpreet Kaur WPL 2023

Mumbai Indians vs Gujarat Giants, Harmanpreet Kaur: वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जाएंट्स को 143 रनों से हरा दिया है. गुजरात जाएंट्स को मैच जीतने के लिए 208 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन बेथ मूनी की टीम महज 64 रनों तक पहुंच सकी. गुजरात जाएंट्स के 9 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके. गुजरात जाएंट्स के लिए दयालन हेमलता ने सबसे ज्यादा 23 गेंदों पर 29 रन बनाए. वहीं, मुंबई इंडियंस के लिए साइका इस्साक ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. जबकि नेट सीवर ब्रंट और अमेलिया केर को 2-2 कामयाबी मिली. इसके अलावा इस्से वॉन्ग को 1 सफलता मिली

हरमनप्रीत कौर की तूफानी पारी

इससे पहले गुजरात जाएंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 207 रन बनाए. मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा रन बनाए. हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों पर 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके जड़े. वहीं, ओपनर हैली मैथ्यू ने 31 गेंदों पर 47 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के लगाए.

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की ताबड़तोड़ पारी

इसके अलावा एमेलिया केर 24 गेंदों पर 45 रन बनाकर नाबाद लौटी. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्के लगाए. वहीं, नीट सीवर ब्रंट ने 18 गेंदों पर 23 रन बनाए. जबकि पूजा वस्त्राकर ने 8 गेंदों पर 15 रनों का योगदान दिया. इस्साक वॉन्ग को महज 1 गेंद खेलने का मौका मिला, जिस पर उन्होंने छक्का जड़ दिया. इससे पहले मुंबई इंडियंस की ओपनर यस्टिका भाटिया 8 गेंदों पर महज 1 रन बनाकर पवैलियन लौट गईं, लेकिन इसके बाद टीम ने शानदार बल्लेबाजी की बदौलत विशाल स्कोर बनाया.

ऐसा रहा गुजरात जाएंट्स के गेंदबाजों का हाल

गुजरात जाएंट्स के लिए स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा विकेट झटके. स्नेह राणा ने 4 ओवर में 43 रन देकर 2 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा एश्ले गार्डेनर, तानुजा कंवर और जॉर्जिया वेयरहम को 1-1 कामयाबी मिली. इससे पहले गुजरात जॉएंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था.

ये भी पढ़ें-

WPL 2023, Gujarat Giants vs Mumbai Indians Women: महिला आईपीएल की पहली पारी में बने 200 से ज्यादा रन, हरमनप्रीत ने खेली तूफानी पारी

GG W vs MI W: गुजरात जाएंट्स की तनुजा कंवर ने लिया WPL का पहला विकेट, वीडियो में देखें किसे बनाया शिकार

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button