Mumbai Indians Women Royal Challengers Bangalore Women MIW vs RCBW Match Report WPL 2024

MIW vs RCBW Match Report: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया. हमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, इस जीत के बाद स्मृति मंधाना की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ में पहुंच गई है. अब इस तरह प्लेऑफ में खेलने वाली तीनों टीमों का फैसला हो चुका है. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई किया था. दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बराबर 10-10 प्वॉइंट्स हैं. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 8 प्वॉइंट्स के साथ प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई किया.
एलिस पैरी और ऋचा घोष की शानदार पारी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 114 रनों का लक्ष्य था. स्मृति मंधाना की टीम ने 15 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. आरसीबी के लिए एलिस पैरी ने सबसे ज्यादा रन बनाए. एलिस पैरी 38 गेंदों पर 40 रन बनाकर नाबाद लौटी. वहीं, ऋचा घोष 28 गेंदों पर 36 रन बनाकर नॉटआउट रहीं. आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने 13 गेंदों पर 11 रन बनाए. सोफी मोलिनेक्स 9 रन बनाकर पवैलियन लौटी. जबकि सोफी डिवाइन 4 रन बनाकर शबनीम इस्माइल की गेंद पर आउट हुई.
मुंबई इंडियंस के लिए शबनीम इस्माइल के अलावा नेट सीवर ब्रंट और हैली मैथ्यूज ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. वहीं, साइका इशाक, पूजा वस्त्रकर और अमेलिया कैर को कोई कामयाबी नहीं मिली.
मुंबई इंडियंस की पारी 113 रनों पर सिमटी
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 19 ओवर में 113 रनों पर सिमट गई. मुंबई इंडियंस के लिए ओपनर एस. सजना ने सबसे ज्यादा 21 गेंदों पर 30 रन बनाए. हैली मैथ्यूज ने 23 गेंदों पर 26 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज प्रियंका बाला 18 गेंदों पर 19 रन बनाकर नाबाद लौटी. लेकिन मुंबई इंडियंस के बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया.
एलिस पैरी की घातक गेंदबाजी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एलिस पैरी सबसे कामयाब गेंदबाज रही. एलिस पैरी ने 4 ओवर में 15 रन देकर मुंबई इंडियंस के 6 बल्लेबाजों को आउट किया. इसके अलावा सोफी मोलीनेक्स, सोफी डिवाइन, आशा शोभना और श्रेयंका पाटिल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें-
Ravi Ashwin का रोहित शर्मा पर बड़ा बयान, कहा- ‘ऐसे स्वार्थी समाज में किसी और की भलाई के बारे में…’