खेल

mumbai indians needs 121 runs to win against gujarat giants harleen deol hayley mathews gg vs mi wpl 2025

GG vs MI WPL 2025 : गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) की पूरी टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ 120 रन ही बना पाई है. मुंबई के लिए हेली मैथ्यूज और अमेलिया केर ने खूब कहर बरपाया, जिन्होंने मिलकर गुजरात के 5 बल्लेबाजों को आउट किया. गुजरात के लिए हरलीन देओल अकेले लड़ाई लड़ती रहीं, जिन्होंने 32 रनों की पारी खेली, लेकिन मुंबई की दमदार गेंदबाजी ने गुजरात को 120 रनों पर रोक दिया. मुंबई को अब वीमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League 2025) में पहली जीत दर्ज करने के लिए 121 रन बनाने होंगे.

यह मैच वड़ोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम पर खेला गया, जिसमें मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. मुंबई का फैसला बहुत बढ़िया रहा क्योंकि 43 का स्कोर बनाने तक गुजरात की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. बेथ मूनी, लौरा वुल्वार्ट और एश्ले गार्डनर जैसी दिग्गज खिलाड़ियों ने मुंबई की घातक गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिया. एक समय 79 रन के स्कोर तक गुजरात के 7 विकेट गिर चुके थे. यहां से हरलीन देओल और तनुजा कंवर ने मिलकर जैसे-तैसे गुजरात का स्कोर 100 के पार पहुंचाया.

हेली मैथ्यूज ने हासिल की पर्पल कैप

मुंबई इंडियंस की हेली मैथ्यूज ने इस सीजन में पहली पार पर्पल कैप हासिल कर ली है. मैथ्यूज ने WPL 2025 के अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 2 विकेट लिए थे. अब गुजरात जायंट्स के खिलाफ उन्होंने 3 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल कर ली है. वो सीजन में अब तक 2 विकेट ले चुकी हैं और सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में रेणुका ठाकुर के बराबर आ गई हैं. मगर अन्य आंकड़ों के आधार पर मैथ्यूज आगे हैं. WPL के पहले सीजन की चैंपियन मुंबई इंडियंस डब्लूपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों अपना पहला मैच 2 विकेट से हार गई थी. अभी उसे सीजन में पहली जीत की तलाश है.

यह भी पढ़ें:

सबसे ज्यादा रन, अर्धशतकों का नया कीर्तिमान, Champions Trophy में विराट कोहली तोड़ सकते हैं ये 5 बड़े रिकॉर्ड

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button