Mumbai Indians becomes first team to win 150 T20 Match in history of cricket IPL 2024 MI vs DC

Mumbai Indians Record: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में तीन लगातार तीन मुकाबले गंवाने के बाद पहली जीत दर्ज की. सीज़न के चौथे मैच में मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर जीत का खाता खोला था. इस जीत के साथ मुंबई ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रचते हुए एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस रिकॉर्ड के साथ मुंबई ने चेन्नई सुपर किंग्स और टीम इंडिया को भी पछाड़ दिया है.
दरअसल, आईपीएल 2024 के 20वें मुकाबले में दिल्ली को कैपिटल्स को हराने के साथ मुंबई इंडियंस ने टी20 क्रिकेट में 150 जीत पूरी कर लीं. मुंबई टी20 क्रिकेट के इतिहास में यह आंकड़ा छूने वाली पहली टीम बनी. इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 148 जीत के साथ दूसरे और टीम इंडिया 144 जीत के साथ तीसरे नंबर पर है.
लिस्ट में आगे बढ़ते हुए लैंकशायर की टीम तीसरे और समरसेट चौथे नंबर पर नज़र आती है. लैंकशायर ने अब तक 143 और समरसेट ने 142 टी20 जीत अपने नाम की हैं. लिस्ट में अगर एक पायदान और आगे देखें तो पाकिस्तान 139 जीत के साथ छठे नंबर पर दिखाई देती है.
सबसे ज़्यादा टी20 मैच जीतने वाली टीमें
150 – मुंबई इंडियंस
148- चेन्नई सुपर किंग्स
144 – टीम इंडिया
143 – लैंकशायर
142 – समरसेट
139 – पाकिस्तान.
जीत के बाद मुंबई को मिली राहत
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के बाद मुंबई इंडियंस को बड़ी राहत मिली. मुंबई ने 29 रनों से जीत अपने नाम की. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 234/5 रन बोर्ड पर लगाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली 20 ओवर में 205/8 के स्कोर तक ही पहुंच सकी.
गौरतलब है कि मुंबई ने शुरुआती तीन मुकाबले गुजरात टाइटंस, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गंवाए थे. गुजरात ने मुंबई को 6 रन से, हैदराबाद ने 31 रन से और राजस्थान ने 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.
ये भी पढ़ें…
CSK vs KKR: ऐसी हो सकती है चेन्नई और कोलकाता की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन