Mumbai Indians beat Rajasthan Royals by runs RR vs MI match result Jasprit Bumrah Trent Boult Hardik Pandya bold Vaibhav Suryavanshi | RR vs MI: बुमराह

RR vs MI Match Result: मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स पर एक बड़ी जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही मुंबई पॉइंट्स टेबल में 14 अंकों के साथ टॉप पर आ गई है. मुंबई ने राजस्थान को इस मुकाबले में 100 रनों से हरा दिया है. राजस्थान की टीम 16.1 ओवर में ऑल आउट हो गई. ये मैच हारने के बाद अब राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो चुकी है.
मुंबई की पहले बल्लेबाजी
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. मुंबई की तरफ से ओपनिंग करने आए रियान रिकल्टन और रोहित शर्मा ने शतकीय साझेदारी की. रोहित ने 36 गेंदों में 53 रन और रिकल्टन ने 38 गेंदों में 61 रन की तूफानी पारी खेली. वहीं सूर्यकुमार यादव ने 23 गेंदों में नाबाद 48 रन और हार्दिक पांड्या ने भी 23 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाए. इन चारों बल्लेबाजों की धमाकेदार पारी ने राजस्थान के सामने 218 रनों का लक्ष्य रखा.
राजस्थान का हुआ बुरा हाल
राजस्थान रॉयल्स के गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मैच को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि राजस्थान इन रनों को आसानी से चेज कर पाएगी. लेकिन मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की आंधी में RR की आधी टीम पावरप्ले से पहले ही सिमट गई. राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज और पिछले मैच के शतकवीर वैभव सूर्यवंशी बिना खाता खोले ही आउट हो गए. वहीं जयसवाल भी 6 गेंदों में 13 रन बनाकर ही आउट हो गए.
मुंबई इंडियंस की घातक गेंदबाजी
मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों की घातक गेंदबाजी ने राजस्थान के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. आज के मैच में कर्ण शर्मा और ट्रेंट बोल्ट ने 3-3 विकेट लिए. वहीं जसप्रीत बुमराह को 2 विकेट, दीपक चाहर और हार्दिक पांड्या को 1-1 विकेट मिला.
टेबल टॉपर बनी मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस की टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर वन बन गई है. मुंबई ने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 7 मैचों में जीत हासिल कर ली है और टीम को 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. अब पॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दोनों टीम 14-14 अंकों के साथ हैं, लेकिन MI का NRR आरसीबी से बेहतर है. इसलिए मुंबई टेबल में टॉप पर आ गई है. वहीं इस मैच में हार के बाद राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.
यह भी पढ़ें
एक और पाकिस्तानी खिलाड़ी पर भारत का बड़ा एक्शन, जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम का इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक