जुर्म

Mumbai Crime Police Arrests Man For Posting Suicide Post On Social Media Platform Twitter

Mumbai Crime: मुंबई से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. सोशल मीडिया के ट्विटर प्लेटफॉर्म पर एक शख्स ने अपनी जान लेने की योजना के बारे में एक पोस्ट डाली. इसके मद्देनजर मुंबई पुलिस ने कुछ ही घंटों में उस व्यक्ति का पता लगा लिया. पुलिस उसे काउंसलिंग के लिए साइबर विभाग में ले गई.

एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि युवक की उम्र करीब 24 साल की है. युवक मुंबई के चेंबूर के पास चूनाभट्टी का रहने वाला है. पुलिस को ये भी पता चला है कि कर्ज में डूबे रहने की वजह से उसने यह कदम उठाया है.

ट्विटर से मिली जानकारी 

पुलिस की अपराध शाखा को शुक्रवार शाम को ट्विटर पर इस व्यक्ति का लंबा संदेश मिला, इसमें कहा गया था कि उसे अपने व्यावसायिक उद्यमों में बहुत घाटे लगे हैं. इसकी वजह से वह अपनी जान लेने की योजना बना रहा है. क्राइम ब्रांच ने मुंबई पुलिस की साइबर टीम को इसके बारे में अलर्ट किया. इसके बाद साइबर टीम ने उस व्यक्ति से जुड़ी सभी जानकारी हासिल की और उससे संपर्क किया.

कर्ज के कारण करने वाला था सुसाइड

पुलिस के मुताबिक उन्होंने युवक को सुबह करीब पांच बजे कर्जत इलाके से उठाया. पूछताछ करने के बाद उसे काउंसलिंग के लिए बीकेसी स्थित अपने साइबर विभाग में भेज दिया गया. अधिकारी ने कहा, ‘हमें पता चला कि उस पर करीब तीन लाख रुपये का कर्ज है. इसके कारण वह सुसाइड करने के बारे में सोच रहा था.

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वो रेलगाड़ी में रोजी रोटी के लिए गुड़ और चीनी से बनी मिठाई बेचता था. लेकिन कुछ दिन पहले उसे इस व्यवसाय में नुकसान हुआ था और वह कर्ज में डूबा हुआ था.

ये भी पढ़ें- Rudraksh Mahotsav: भोपाल में ‘चमत्कारी रुद्राक्ष’ ने ले ली तीन साल के बच्चे की जान, आस्था का दरबार बना ‘मृत्युलोक’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button