Mukhtar Ansari Interview On Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath Government | Mukhtar Ansari Cases: जब मुख्तार अंसारी बोले

UP CM Yogi Adityanath: माफिया और नेता मुख्तार अंसारी इन दिनों उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद हैं. मुख्तार अंसारी 2021 से ही बांदा जेल में बंद हैं. मुख्तार पर यूपी के अलावा पंजाब में भी केस दर्ज हैं. इस बीच यूपी में अतीक अहमद के बाद मुख्तार अंसारी का परिवार काफी सुर्खियों में है.
मुख्तार अंसारी पर अभी तक कुल मिलाकर 61 केस दर्ज हैं. मुख्तार के अलावा उनकी पत्नी अफशां और विधायक बेटे अब्बास अंसारी पर भी क्रिमिनल केस दर्ज हैं. मुख्तार के बड़े भाई अफजाल अंसारी पर भी गैंगस्टर का केस है. वर्तमान में मुख्तार परिवार के 3 लोग जेल में बंद हैं.
अंसारी का पुराना इंटरव्यू वायरल
यूपी में गैंगस्टर्स पर नकेल कसने के बीच सोशल मीडिया पर मुख्तार अंसारी का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू मुख्तार अंसारी यूपी की योगी सरकार के कामकाज को फेल बताते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में मुख्तार ने अपनी जान को खतरा भी बताया था. जब यूपी में योगी सरकार आई थी यह वीडियो तब का है.
सीएम योगी से कोई बहुत ज्यादा बैर नहीं- अंसारी
योगी सरकार में मुख्तार असहज तो नहीं हो रहे के सवाल पर उन्होंने कहा कि “ये बीजेपी की सरकार है, मुझे सीएम योगी से कोई बहुत ज्यादा बैर नहीं है. उनको 6 महीने का समय देना चाहिए, लेकिन जिस स्पीड से प्रदेश का माहौल खराब हो रहा है और अलग-अलग तरह के अपराध बढ़ रहे हैं. गौ रक्षक खुद फैसला ले रहे हैं, प्रदेश में हत्याएं हो रही हैं, बलात्कार हो रहे हैं.” उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने ये आस लगाई थी कि जब नई सरकार बनेगी तो अपराध पर नियंत्रण होगा.
मुख्तार अंसारी का इंटरव्यू पांच साल पुराना है. इसमें अंसारी योगी सरकार को फ्लॉप और गलत काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे फुटबॉल की तरह यूपी की हर जेलों में फेंका गया. वो जहां चाहते हैं वहां भेजते हैं, लेकिन किसी न किसी तरह से हम चारदीवारी के अंदर ही हैं. मेरे मौलिक अधिकारों को कोई हनन नहीं कर सकता.