Mufasa Box Office Collection Day 12 hollywood movie becomes second highest grossing movie in india in 2024

Mufasa Box Office Collection Day 12: बैरी जेनिकिंस की फिल्म मुफासा द लॉयन किंग के लिए इंडियन ऑडियंस शुरू से ही दिलचस्प दिख रही थी. यही वजह रही कि 20 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस किंग अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 और क्रिसमस को रिलीज हुई वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन के बीच कमाई करने में अव्वल साबित हुई.
फिल्म ने 9 दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था, जो किसी विदेशी फिल्म के लिए इंडिया में एक बढ़िया आंकड़ा कहा जा सकता है. फिल्म ने अब आज 12वें दिन एक और कमाल कर दिया है. दरअसल फिल्म इंडिया में 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ चुकी है.
मुफासा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
मुफासा की कमाई से जुड़े 12वें दिन के शुरुआती आंकड़ों समेत फिल्म ने अभी तक इंडिया में हर दिन कितनी कमाई की है और फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना हो चका है, ये सब आपको नीचे वाली टेबल पर देखने को मिलेगा.
बता दें कि ये आंकड़े सैक्निल्क पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक हैं और 5:25 बजे तक के हैं. इनमें फेरबदल हो सकता है.
दिन | कमाई (करोड़ रुपये में) |
पहला दिन | 8.3 |
दूसरा दिन | 13.25 |
तीसरा दिन | 17.3 |
चौथा दिन | 6.25 |
पांचवां दिन | 8.5 |
छठवां दिन | 13.65 |
सातवां दिन | 7 |
आठवां दिन | 6.25 |
नौवां दिन | 9.6 |
दसवां दिन | 11.6 |
ग्यारहवां दिन | 5 |
बारहवां दिन | 3.23 |
टोटल | 109.93 |
मुफासा ने तोड़ा गॉडजिला एक्स कॉन्ग का रिकॉर्ड
मुफासा ने साल 2024 में ही रिलीज हुई गॉडजिल एक्स कॉन्ग के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. फिल्म ने इंडिया में 106.99 करोड़ रुपये कमाए थे. मुफासा आज इससे आगे निकल चुकी है.
इसी के साथ मुफासा साल 2024 में इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में अब दूसरे नंबर पर आ चुकी है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर अब भी मार्वल के नटखट सुपरहीरो डेडपूल और गुस्सैल सुपरहीरो वुल्वरीन की जोड़ी है. दोनों की फिल्म डेडपूल एंड वुल्वरीन ने इंडिया में 136.15 करोड़ रुपये कमाए हैं.
शाहरुख खान, महेश बाबू और आर्यन की आवाज का चला जादू
फिल्म के हिंदी डब्ड वर्जन में शाहरुख खान मुफासा की आवाज बने हैं, तो उनके बेटे आर्यन खान सिंबा की. शाहरुख के सबसे छोटे बेटे अबराम ने शावक मुफासा को आवाज दी है. इसके अलावा, तेलुगु वर्जन में महेश बाबू ने मुफासा को अपनी आवाज दी है.