खेल

MS Dhoni Chennai Super Kings And Top-3 Sports Teams In The World With The Highest Social Media Engagement

Top Sports Team: आईपीएल सीजन खत्म हो चुका है. चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम किया. लेकिन आईपीएल खत्म होने के बाद भी महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का जलवा बरकरार है. दरअसल, महेन्द्र सिंह धोनी की टीम मई महीने की टॉप-3 टीमों में शुमार रही. चेन्नई सुपर किंग्स सोशल मीडिया पर सबसे पॉपुलर टीमों में एक रही. चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा टॉप-3 टीमों में रियल मेड्रिड और एफसी बार्सीलोना की टीमें शालि हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स सबसे पॉपुलर टीम!

चेन्नई सुपर किंग्स मई महीने में 424 मिलियन सोशल मीडिया इंगेजमेंट के साथ टॉप पर रही. जबकि रियल मेड्रिड फुटबॉल क्लब फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर रही. रियल मेड्रिड मई महीने में 345 मिलियन सोशल मीडिया इंगेजमेंट के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के बाद दूसरे नंबर पर रही. जबकि एफसी बार्सीलोना 332 मिलियन सोशल मीडिया इंगेजमेंट के साथ चेन्नई सुपर किंग्स और रियल मेड्रिड फुटबॉल क्लब के बाद तीसरे नंबर पर रही. इस तरह टॉप-3 टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स, रियल मेड्रिड फुटबॉल क्लब और एफसी बार्सीलोना है.

सोशल मीडिया पर भी हिट है एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स…

गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स के इंस्टाग्राम पर 377 मिलियन फॉलोअर्स हैं. महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स फेहरिस्त में टॉप पर है. जबकि रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस तीसरे नंबर पर है. मुंबई इंडियंस के 243 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं, हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस सातवें नंबर पर है. गुजरात टाइटंस के 116 मिलियन फॉलोअर्स हैं. संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स 43.7 मिलियन फॉलोअर्स के साथ 15वें नंबर पर है. इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स 18वें नंबर पर है. कोलकाता नाइट राइडर्स के 38.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

ये भी पढ़ें-

Ashes 2023: अच्छी शुरूआत के बाद बिखरी इंग्लैंड टीम तो फैंस बोले- ‘बैजबॉल’ ने डुबोया…

IND vs WI: सरफराज खान के चयन नहीं होने पर भड़के पूर्व क्रिकेटर, कहा- क्या सिलेक्शन कमिटी के लोग भगवान हैं…

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button