मनोरंजन

Mrunal Thakur Breaks Silence On Rumors Of Marriage With Telugu Actor | तेलुगु एक्टर के साथ शादी की अफवाहों पर Mrunal Thakur ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं

Actress Mrunal Thakur: एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के चाहने वालों की कमी नहीं है. सोशल मीडिया से लेकर फिल्मों पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं. मृणाल की शादी को लेकर बीते दिनों अफवाह आई थी कि एक्ट्रेस किसी तेलुगु अभिनेता के साथ शादी करने वाली हैं. लेकिन अब मृणाल ने इस खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. 

तेलुगु एक्टर के साथ शादी की अफवाहों पर मृणाल ठाकुर ने तोड़ी चुप्पी

वीडियो शेयर करते हुए मृणाल ने कहा है कि ‘मुझे आपका दिल तोड़ने का बहुत दुख है दोस्तों. उन सभी स्टाइलिस्टों, डिजाइनरों, दोस्तों और परिवार के लिए जो पिछले एक घंटे से मुझे लगातार फोन कर रहे थे जब उन्हें पता चला कि मैं किसी तेलुगु लड़के से शादी कर रही हूं. मैं यह भी जानना चाहती हूं कि यह लड़का कौन है? दूसरी बात, मुझे बहुत दुख है ये गलत अफवाह है’. 

‘आप मुझे बता देना कहां आना हैं’

आगे मजाकिया अंदाज में एक्ट्रेस ने कहा ‘अगर आपको मेरे लिए कोई लड़का मिले तो बता देना मैं आ जाउंगी. मैं बता नहीं सकती कि यह अफवाह कितनी मजेदार है. मैं कंट्रोल नहीं कर सकी. होगी शादी जल्दी, लड़का आप ही ढूंढ देना, बता देना मुझे, लोकेशन, वेन्यू सब भेज देना’ .

 

बता दें कि अल्लू अरविंद ने हाल ही में मृणाल को जल्द ही शादी करने का आशीर्वाद दिया था. इसके बाद से एक्ट्रेस को लेकर अफवाह फैलने लगी कि मृणाल जल्दी ही शादी करने जा रही हैं. हालांकि मृणाल ने अब वीडियो शेयर करने के बाद साफ कर दिया कि अभी फिलहाल ये खबर महज एक अफवाह है. हालांकि इस खबर को सुनने के बाद एक्ट्रेस के कई फैंस उदाज भी हो गए हैं. 

 

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की बर्थडे पार्टी में शॉर्ट वनपीस ड्रेस में पहुंचीं अंबानी की बहू Shloka Mehta, कीमत पढ़कर आंखों पर नहीं होगा यकीन!

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button