टेक्नोलॉजी

Motorola Edge 40 Pro Launch With 125W Charging And 64MP Front Camera Check Price Features

Motorola Edge 40 Pro Launch : दुनिया का पहला फोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला ने नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. Motorola Edge 40 Pro को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा हो रही थी, और अब आखिरकार इस फोन को लॉन्च कर दिया गया है. हालांकि, फोन यूरोप में लॉन्च हुआ है. भारत में फोन की लॉचिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इस फोन की सबसे खास बात यह है कि इसमें 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, जिसकी वजह से फोन लगभग 23 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है. Motorola Edge 40 Pro पहले लॉन्च हुए Edge 30 Pro का अपग्रेडेड वर्जन है. आइए फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक की सभी डिटेल जानते हैं. 

Motorola Edge 40 Pro के फीचर्स

  • डिस्प्ले : एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले
  • रियर कैमरा : 50MP
  • फ्रंट कैमरा : 60MP फ्रंट कैमरा
  • प्रोसेसर : Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर
  • बैटरी : 4,600mAh बैटरी
  • चार्जिंग सपोर्ट : 125W फास्ट चार्जिंग
  • ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉयड 13

Motorola Edge 40 Pro में 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच की FHD+ एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है.  डिस्प्ले में HDR10+ का सपोर्ट है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए फोन में गोरिल्ला ग्लास भी है. IP68 रेटिंग के साथ फोन वॉटर और डस्ट रसिस्टेंट है. स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मेन लेंस OIS सपोर्ट के साथ, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 12MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है. फोन में 60MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 8k वीडियो रिकॉर्डिंग हो सकती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और USB टाईप-सी पोर्ट की सुविधा है.

Motorola Edge 40 Pro की कीमत

Motorola Edge 40 Pro स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज  12GB + 256GB में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 899 यूरो (लगभग 80,550 रुपये) है. कलर ऑप्शन की बात की जाए तो इसमें ब्लू और ब्लैक कलर उपलब्ध है. हालांकि, फोन अभी भारत में नहीं आया है.

लॉन्च हुआ OnePlus Nord CE 3 Lite 5G

वनप्लस ने OnePlus Nord CE 3 Lite 5G को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस फोन का लोगों को काफी समय से इंतजार था. CE Lite सीरीज को कंपनी बजट रेंज में लॉन्च करती है. फोन खरीदने के लिए अब वनप्लस के आधिकारिक स्टोर और अमेजन पर उपलब्ध है.  

live reels News Reels

यह भी पढ़ें – ट्विटर आपसे नहीं छीन सकता फ्री वाले ब्लू टिक, ये है कारण

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button