टेक्नोलॉजी
Moto G24 Power First Sale today on flipkart with launch offers 8GB RAM 50MP Camera 6000mAh Battery


इस फोन में कंपनी ने 6000mAh की एक बड़ी बैटरी दी है. इतनी बड़ी बैटरी आजकल ज्यादातर फोन में देखने को नहीं मिलती है. इसका मतलब एक बात तो पक्की है कि यूजर्स इस फोन को एक बार चार्ज करने के बाद काफी देर तक यूज़ कर पाएंगे. वहीं, चार्ज खत्म होने के बाद यूजर्स 30W के फास्ट चार्जर के साथ अपने इस फोन को चार्ज भी कर पाएंगे. इसके अलावा फोन में डुअल सिम, 4जी, Bluetooth 5.0, GPS, Dolby Atmos के साथ Stereo Speaker और 3.5mm audio jack समेत कई खास फीचर्स दिए गए हैं.