Motivational Quotes Lord Hanuman And Bheem Story For Success Know Safalta Ki Kunji

Safalta Ki Kunji, Motivational Thoughts Lord Hanuman and Bheem Story In Hindi: सफल या ताकतवर होने पर यदि आप घमंडी और अहंकारी हो जाते हैं तो यकीन मानिए इससे आपको बर्बाद होने में जरा भी समय नहीं लगेगा. सफलता और सफलता की कुंजी ऐसे व्यक्ति को ही मिलती है, जिसका स्वभाव सफल होने के बाद भी विनम्र बना रहे और हमेशा दूसरों की मदद के लिए सबसे आगे रहे. इस बात की सीख आपको भगवान हनुमान और भीम से जुड़ी द्वापर युग की इस कहानी से लेनी चाहिए.
हनुमान जी और भीम की कहानी
इस कहानी के अनुसार द्वापर युग के समय जब पांडव वनवास काट रहे थे, तब वे उत्तर दिशा में गंधमादन पर्वत के पास ठहरे थे. एक दिन द्रौपदी ने भीम को सुगंधित फूल लाने की बात कही. भीम, द्रौपदी की इच्छा पूरी करने के लिए फूल लाने के लिए चले गए. लेकिन मार्ग में भीम को एक वृद्ध वानर नजर आया जो अपनी पूंछ बिछाए मार्ग में लेटा हुआ था.
भीम बहुत ताकतवर था और उसे अपनी ताकत पर अत्यधिक घमंड था. भीम ने बहुत घमंड और अहंकार भरे शब्दों में वृद्ध वानर से कहा कि वह अपनी पूंछ मार्ग से हटा ले. लेकिन वानर ने भीम को पूंछ लांघकर चले जाने के लिए कह दिया.
News Reels
भीम ने भी अहंकार दिखाते हुए ऐसा करने से मना कर दिया. इस पर वृद्ध वानर ने कहा कि आप स्वयं मेरी पूंछ हटा दें. भीम बहुत ताकतवर था, लेकिन जब उसने वृद्ध वानर की पूंछ हटाने की कोशिश की तो पूंछ टस से मस नहीं हुई. भीम ने बहुत कोशिश की लेकिन पूंछ हिली भी नहीं. इसके बाद भीम को आभास हो गया कि यह कोई साधारण वानर नहीं हो सकता है. भीम ने वानर के समक्ष हाथ जोड़कर कहा, कृपया आप अपना वास्तविक परिचय दें, आप कौन हैं?
तब हनुमान जी ने भीम को अपने वास्तविक रूप में दर्शन दिए और हनुमान जी ने भीम से कहा, आप पूंछ हटाने में सफल इसलिए नहीं हुए क्योंकि बल के साथ विनम्रता होनी चाहिए, अहंकार नहीं. अहंकार से बचेंगे तो हर कार्य में सफलता जरूर मिलेगी. अहंकारी व्यक्ति को बर्बाद होने में जरा भी समय नहीं लगेगा.
ये भी पढ़ें: Garuda purana: प्रति दिन स्नान न करने वाले कहलाते हैं पापी, गरुड़ पुराण के अनुसार जानें क्या मिलती है सजा
Disclaimer:यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.