Mothers Day 2025 Nargis Dutt to Nirupa Roy meet actress who play mothers role in films

Actresses Who Played Mother In Films: बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं. जिनमें मां के प्यार को बखूबी पर्दे पर दिखाया गया. ऐसे में हम आपको ऑनस्क्रीन मां का किरदार निभाने वाली उन बेहतरीन अभिनेत्रियों के बारे में बताने वाले हैं. जो आज भी अपने रोल के जरिए लोगों के दिलों में बसी हुई हैं.
निरूपा रॉय – तू कितनी सुंदर है, तू कितनी प्यारी है…जी हां, सही समझा आपने मां के किरदार में जंचने वाली अभिनेत्रियों में पहला नंबर आता है दिवंगत एक्ट्रेस निरूपा रॉय का. फिल्मी दुनिया में मां का किरदार निभाकर दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ने वाली अभिनेत्री अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, देवानंद समेत अन्य कलाकारों की ऑनस्क्रीन मां बन चुकी हैं.
फिल्मों में इन स्टार्स की मां बन चुकी हैं निरूपा रॉय
निरूपा रॉय ने अभिनय करियर की शुरुआत गुजराती फिल्म ‘गणसुंदरी’ से की थी. इसके बाद वह 1949 में रिलीज हुई ‘हमारी मंजिल’ में नजर आईं. ‘मुनीम जी’ उनकी पहली फिल्म थी, जिसमें वह मां के किरदार में नजर आईं. ‘दो बीघा जमीन’ के बाद वो छा गईं और ज्यादातर मां की भूमिका में नजर आईं. हालांकि, साल 1975 में रिलीज यश चोपड़ा की ‘दीवार’ उनके करियर के लिए एक मील का पत्थर साबित हुई, जिसमें वह अमिताभ बच्चन और शशि कपूर की मां बनी थीं.
नरगिस – दिग्गज एक्ट्रेस रही नरगिस दत्त ने फिल्म ‘मदर इंडिया’ में मां का ऐसा यादगार किरदार निभाया था कि उन्हें मदर इंडिया का टैग मिला. इस फिल्म से सिनेमा की परिभाषा ही बदल दी. शानदार अभिनय, मजबूत कहानी और दमदार कलाकारों की वजह से फिल्म ऑस्कर नामांकन तक भी पहुंची थी. इस फिल्म में नरगिस ने सशक्त और प्यारी मां का किरदार निभाया था.
रीमा लागू – सिनेमा की दुनिया में मां के किरदारों की बात की जाए तो अभिनेत्री रीमा लागू का नाम लेना जरूरी है. क्योंकि उन्होंने कभी सख्त तो कभी कोमल, बड़े पर्दे पर मां के हर रंग को उतारा. ‘हम साथ -साथ हैं’, ‘हम आपके हैं कौन’ समेत कई फिल्मों में काम किया.
फरीदा जलाल – मीठी आवाज और चेहरे पर झलकते भोलेपन के साथ, अभिनेत्री फरीदा जलाल आज भी लोगों के दिलों में खास स्थान बनाए हुए हैं और श्रेय जाता है उनके निभाए ममता भरे किरदार को. फरीदा जलाल ‘दुलारा’, ‘लाडला’, ‘चोरी-चोरी चुपके- चुपके’, ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘दिलजले’, ‘अजय’ जैसी फिल्मों में मां के किरदार में नजर आईं.
अरुणा ईरानी – इंडस्ट्री की दमदार अभिनेत्रियों की बात की जाए तो अरुणा ईरानी के नाम को अनदेखा नहीं किया जा सकता. कभी सौतेली तो कभी सरल मां के किरदार के साथ वह पर्दे पर उतरीं और आज भी दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाए हुए हैं. उन्होंने ‘औलाद’, ‘बेटा’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया.
ये भी पढ़ें –
5 साल तक एक्टिंग से दूर रहा टीवी का ये मशहूर एक्टर, अब 45 की उम्र में करेगा धांसू कमबैक