खेल

Most Single Digit Dismissals By Indian Player In T20I Series Shubman Gill At Number 1 With 4 Times

Shubman Gill Register Himself Unwanted Record: भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा है. इस सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों में हार मिलने के बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए अगले 2 मैचों में जीत हासिल करने के साथ सीरीज को बराबरी पर ला दिया था, लेकिन आखिरी मैच को मेजबान टीम ने 8 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज पर कब्जा कर लिया. इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया.

शुभमन गिल के लिए वेस्टइंडीज का यह दौरा बल्ले से कोई खास नहीं रहा. टी20 सीरीज के पांचों में मुकाबलों में वह सिर्फ 1 बार ही अपनी पारी में दहाई का आंकड़ा पार करने में कामयाब हो सके. इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी सकारात्मक बात तिलक वर्मा और कुलदीप यादव का प्रदर्शन रहा.

गिल 5वें टी20 मुकाबले में जहां सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे वहीं वह शुरुआती तीन मैचों की पारियों में 3, 7 और 6 रन बनाकर आउट हुए थे. इस टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में गिल ने जरूर 77 रनों की पारी खेली थी. एक द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सर्वाधिक बार सिंगल डिजिट में पवेलियन लौटने के मामले में अब शुभमन गिल पहले स्थान पर आ गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड लोकेश राहुल के नाम पर था, जो उन्होंने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3 बार सिंगल डिजिट स्कोर पर पवेलियन लौटे थे.

एशिया कप में रहेगी गिल के फॉर्म पर सभी की नजरें

शुभमन गिल अब आगामी एशिया कप में खेलते हुए नजर आयेंगे. ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में उनके इस फॉर्म से जरूर टीम की चिंता बढ़ गई है. हालांकि गिल ने इस साल की शुरुआत में काफी शानदार फॉर्म दिखाया था, ऐसे में सभी को उम्मीद है कि वनडे वर्ल्ड कप से पहले फिर से उनका बल्ला बोलता जरूर हुआ दिखाई देगा.

 

यह भी पढ़ें…

IND vs WI: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज़ जीत गदगद हुए वेस्टइंडीज़ कप्तान रोवमैन पॉवेल, बोले- शब्दों में बयां करना…

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button