खेल

India Vs Sri Lanka T20I Toss Role Wankhede Stadium Favours Chasing Team

Toss Role in Wankhede Stadium: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) की टीमों के बीच आज (3 जनवरी) से तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो रही है. पहला मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में शाम 7 बजे शुरू होगा. यहां टॉस की भूमिका बेहद अहम होगी. दरअसल, इंटरनेशनल से लेकर घरेलू मैचों तक में यहां पर चेज़ करने वाली टीम का सक्सेस रेट बेहतर रहा है. ऐसे में टीमें यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनना पसंद करती हैं.

वानखेड़े में अब तक 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इनमें 5 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने मुकाबले जीते हैं. ओवरऑल घरेलू, IPL और इंटरनेशनल मैचों की बात की जाए तो पिछले दो साल में यहां 41 टी20 मैच खेले गए हैं, जिनमें 24 बार चेज़ करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. यानी बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम का सक्सेस रेट 59% रहा है.

टीम इंडिया का वानखेड़े में रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने वानखेड़े में 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. इनमें उसे दो में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम ने इस मैदान पर सबसे पहला टी20 मैच दिसंबरर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. इस मैच में भारत को 6 विकेट से हार मिली थी. इसके बाद यहां अपने दूसरे मुकाबले में उसे वेस्टइंडीज के हाथों 7 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. टीम इंडिया ने यहां अपने पिछले दो मैच श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ एकतरफा अंदाज में जीते हैं.

भारत-श्रीलंका हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 26 टी20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं. इनमें 17 मैचों में भारतीय टीम विजय रही है, जबकि 8 मुकाबलों में श्रीलंका को जीत हासिल हुई है. यानी टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. हालांकि पिछले 6 मुकाबलों में टक्कर बराबरी की रही है. पिछले 6 में से तीन मैच भारत ने और तीन मैच श्रीलंका ने जीते हैं.

यह भी पढ़ें…

IND vs SL: ‘जैसे ही मुझे पता चला, एक सेकंड के लिए सबकुछ…’ टीम इंडिया में सिलेक्शन पर आया शिवम मावी का रिएक्शन

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button