pakistan fined for slow over rate ahead ind vs pak champions trophy 2025 match

IND vs PAK Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे बड़ा मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान 23 फरवरी को दुबई में खेला जाना है. न्यूजीलैंड से हारने के बाद मेजबान पाकिस्तान पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है, पाकिस्तान के लिए भारत को हराना बेहद जरुरी है. इस मुकाबले से पहले ICC ने पाकिस्तान पर जुर्माना लगाया है.
पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से हारी. कराची में खेले गए इस मुकाबले में धीमी ओवर गति के कारण पाकिस्तान टीम पर मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।
ग्राउंड अंपायर रिचर्ड केटलबोरो और शारफुद्दौला, थर्ड अंपायर जोएल विल्सन और फोर्थ अंपायर एलेक्स व्हार्फ ने आरोप तय किए. मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने जुर्माना लगाया. पाकिस्तान की मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माने के रूप में काटा गया.
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने अपराध स्वीकार कर लिया. उसके बाद किसी औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.
आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है. इसमें खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है यदि उनकी टीम तय अवधि में अपने पूरे ओवर नहीं कर पाती है।