मनोरंजन

Shriman Shrimati Fame Rakesh Bedi Bollywood Actor Falls Prey To Phone Scam Tv

Shriman Shrimati Fame Rakesh Bedi: टीवी और बॉलीवुड के जाने-माने चेहरे राकेश बेदी एक फोन स्कैम का शिकार हो गए हैं.उनसे एक स्कैमर ने फोन कॉल के जरिए 75000 रुपये की धोखाधड़ी की है. राकेश बेदी ने लोगों के चेताया है कि ऐसे लोगों से सावधान रहें. राकेश बेदी ने कहा कई स्कैमर खुद को सेना का जवान बताकर धोखाधड़ी कर रहे हैं.

राकेश बेदी ने ओशिवारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि स्कैमर्स ने उनसे जालसाजी करके 75,000 ऐंठ लिए हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने बताया है कि मैं बड़े नुकसान से बच गया हूं. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि लोग ऐसे जालसाजों से बचें जो सेना के नाम पर ठगी कर रहे हैं.

क्या है पूरा मामला?
राकेश बेदी के पास खुद को भारतीय सेना से बताने वाले एक शख्स ने कॉल कर कहा कि वो उनके पुणे वाले फ्लैट में इंट्रेस्टेड है. राकेश बेदी को जब तक ये एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है, तब तक वो उस शख्स के अकाउंट में 75000 रुपये ट्रांसफर कर चुके थे. उन्होंने बताया कि ऐसे लोग अक्सर रात में कॉल करते हैं. ताकि अगर किसी को ये एहसास भी हो कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है, तब तक शिकायत दर्ज करने के लिए बहुत देर हो चुकी होती है.

राकेश ने पुलिस को जालसाज से जुड़ी डिटेल्स जैसे कि उसका नाम, बैंक अकाउंट नंबर, फोटो और ट्रांजैक्शन डिटेल्स दे दी हैं. राकेश के मुताबिक, पुलिस ने उन्हें बताया कि इस तरह के केस काफी समय से हो रहे हैं. शुक्र है कि मैंने ज्यादा रुपया नहीं गंवाया.

फिल्म और टीवी की दुनिया में जाना-माना चेहरा हैं राकेश बेदी
राकेश पिछले 4 दशकों से पर्दे पर दिख रहे हैं. उन्होंने चश्मे बद्दूर, खट्टा मीठा, और प्रोफेसर की पड़ोसन जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा, राकेश ये जो है जिंदगी, श्रीमान श्रीमती जैसे कई टीवी सीरियल्स में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है. राकेश की गिनती बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग वाले एक्टर्स में होती है.

और पढ़ें: ‘उसे अपने कर्म वापस मिलते हैं…’, मुनव्वर फारुकी की एक्स गर्लफ्रेंड नाजिला ने फैंस से की नफरत न फैलाने की अपील

 

 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button