विश्व

Thousands Of Travellers Stranded In Europe After Strikes By Airport And Airline Staff In Italy

Europe Italy Airport Strike: इटली में एयरलाइन कर्मचारियों की हड़ताल के कारण यूरोप में हजारों यात्री फंसे हुए हैं. इनमें सैकड़ों भारतीय टूरिस्ट भी शामिल हैं. हड़ताल के कारण सैकड़ों उड़ानें रोक दी गई हैं या रद्द कर दी गई. अकेले इटली में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों, लगभग 1,000 उड़ानें रद्द की गई हैं.

इटली में ये टूरिस्ट सीजन होता है. ऐसे में इस हड़ताल के कारण यहां पर्यटकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है. हड़ताल के कारण इटली के अलग-अलग एयरपोर्ट से दिल्ली आने वाली फ्लाइट भी रद्द की गई हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटक भी एयरपोर्ट्स पर फंसे हुए हैं.  

भारतीय पर्यटकों को नहीं मिल रही मदद

एयरलाइंस की ओर से फ्लाइट केंसिल या डिले किए जाने पर ज्यादा मदद भी नहीं की जा रही है. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि हर्जाना देने की बजाय लोगों को पानी की बोतल देकर समझाया जा रहा है या फिर केवल 15 यूरो ही रिफंड किए जा रहे हैं. ऐसे में भारतीय टूरिस्ट बड़ी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. 

इटली में क्यों हो रही हड़ताल?

इटली में गर्मियों के मौसम और टूरिस्ट सीजन में अक्सर परिवहन कर्मी हड़ताल करते हैं. एयरलाइन स्टाफ से पहले रेलवे ने भी हड़ताल की है. यहां के मजदूर संघ काम करने की बेहतर दशा के लिए दबाव बनाते हुए हड़ताल करते हैं. 

यहां के श्रमिक संघों ने कहा कि उन्होंने रयानएयर उड़ानें संचालित करने वाली माल्टा एयर के साथ बिल्कुल असंतोषजनक अनुबंध असहमति पर हड़ताल बुलाई है. इटली में ग्राउंड क्रू एक नए सामूहिक अनुबंध की मांग कर रहा है. पायलटों के हड़ताल में शामिल होने के बाद माल्टा एयर की उड़ानें भी प्रभावित हुईं. 

परिवहन मंत्री ने की ये अपील

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को रोम के हवाई अड्डे पर 200 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. मिलान के हवाई अड्डों पर 150 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि ट्यूरिन और पलेर्मो में दर्जनों उड़ानें रोक दी गईं. इटली के परिवहन मंत्री माटेओ साल्विनी ने हड़ताल करने वालों से समझदारी से काम लेने का आह्वान किया ताकि लाखों अन्य श्रमिकों और पर्यटकों को परेशानी न हो. 

यूरोप में पड़ रही भीषण गर्मी 

हड़ताल के साथ-साथ लोगों पर मौसम की मार भी पड़ रही है. दरअसल, यूरोप इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है. विशेष रूप से इटली को प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. यहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. 

ये भी पढ़ें- 

Maharashtra Politics: अजित पवार गुट की शरद पवार से मुलाकात, क्या फिर से एक हो जाएगी NCP? सवाल पर क्या बोले जयंत पाटिल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button