उत्तराखंड, गुजरात, बिहार या बंगाल, कहां हैं अलीगढ़ से भागे सास-दामाद? पुलिस के बयान से आया नया ट्विस्ट


होने वाला दामाद और सास को पुलिस तलाश रही है.
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सास-दामाद की अनोखी लव स्टोरी में नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. दोनों 6 अप्रैल से गायब हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है, लेकिन उनकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है. पुलिस खुद कन्फ्यूज में है कि आखिर दोनों गए कहां? पुलिस उत्तराखंड से लेकर गुजरात, बिहार और बंगाल में दोनों की तलाश कर रही है. सास-दामाद की खोज में पुलिस की तीन टीमें लगी हुई हैं. ‘
पुलिस के मुताबिक, दामाद राहुल ट्रेन में चेन बेचने का काम करता था. वह यूपी से लेकर गुजरात, बंगाल और बिहार तक जाता था. इस बात की आशंका है कि राहुल अपनी होने वाली सास को लेकर इन राज्यों में भी जा सकता है. पुलिस ने कई जगहों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं. पुलिस का यह भी कहना है कि राहुल कासगंज रेलवे स्टेशन पर गया था. उसने टिकिट भी खरीदा लेकिन वह ट्रेन में नहीं बैठा. बल्कि वह अपनी सास के साथ कहीं ओर चला गया.
गुजरात, बिहार, बंगाल तक तलाश
पुलिस को पहले राहुल की लोकेशन उत्तराखंड के रुद्रपुर में मिली, लेकिन वह वहां नहीं मिला. उसके बाद पुलिस ने राहुल के जीजा योगेश से पूछताछ की. उसके बाद राहुल को लेकर जानकारी सामने आई कि वह गुजरात में है. अब जांच में सामने आया है कि राहुल ट्रेन में चेन बेचने का काम करता था और वह गुजरात, बिहार और बंगाल तक जाता था. पुलिस को शक है कि राहुल अपनी सास को इन्हीं किसी स्टेट में जा सकता है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों खोज लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: सास से पहले किस महिला के साथ भागा था दामाद, कितने दिन रहे थे साथ?
जीजा ने कराया था रिश्ता
राहुल का रिश्ता हाथरस जिला के रहने वाले उसके जीजा योगेश ने अलीगढ़ जिले के मडराक थाना क्षेत्र के गांव मनोहरपुर के जितेन्द्र की बेटी से तय कराया था. दोनों की शादी की तारीख 16 अप्रैल रखी गई. शादी की तैयारी चल रही थीं. कार्ड भी छप चुके थे. 6 अप्रैल को राहुल और उसकी होने वाली सास एक साथ भाग गए. दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों कई कई घंटों फोन पर बात किया करते थे.
यह भी पढ़े: उत्तराखंड नहीं अब यहां मिली एक साथ भागे सास-दामाद की लोकशन! पुलिस की टीम हुई रवाना
नहीं चाहिए पत्नी, लौटा दें जेवर
जितेन्द्र का आरोप है कि उसकी पत्नी घर से लाखों रुपयों के जेवर और नगदी लेकर चली गई. यह सब उसने अपनी बेटी की शादी के लिए जोड़ कर रखा था.जितेन्द्र का कहना है कि अब उसकी पत्नी से उसका कोई मतलब नहीं है. उसने पुलिस से मांग की है जो नगदी और पैसा लेकर उसकी पत्नी गई है उसे वापस दिला दिया जाए. उधर, राहुल के परिजनों ने भी उससे रिश्ता खत्म करने की बात कही है. फिलहाल, पुलिस दोनों की तलाश कर ही है और जल्द ही मामले के खुलासे की बात कह रही है.