खेल

Mohammed Siraj Is Disappointed For Not Getting His First ODI Fifer Against Sri Lanka After Match He Told Rohit Sharma Tried Very Hard To Get | IND Vs SL: वनडे का पहला फाइफर न ले पाने से निराश हैं सिराज, बोले

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई तीन वनडे मैचों की सरीज़ में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. सीरीज़ के तीसरे मैच में भारतीय टीम शानदार लय में दिखाई दी. इसमें टीम की बैटिंग और बॉलिंग में धार दिखाई दी. इसमें विराट कोहली (Virat Kohli) ने 166* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके बाद गेंदबाज़ी में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) आक्रामक रहे. उन्होंने चार विकेट झटके. हालांकि, वह इस मैच में 5 विकेट लेने में नाकाम रहे. मैच के बाद उन्होंने खुसाला किया कि कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें पांच विकेट दिलाने की पूरी कोशिश की थी. 

कप्तान ने की पूरी कोशिश: मोहम्मद सिराज

मैच के बाद सिराज ने कहा, “मैं अपना पहला फाइफर (पांच विकेट वनडे में) लेने की कोशिश कर रहा था. मैंने बहुत कोशिश की, लेकिन आपको उतना ही मिलता है जितने के आप लायक हो. आउट स्विंग बड़ी ही शानदार तरीके से हो रही थी, लेकिन विकेट लेने का ओवर स्क्रैम्बल सीम था. मैं आउट स्विंग गेंदों से सिर्फ बल्लेबाज़ का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा था. कप्तान ने मुझे फाइफर (पांच विकेट) दिलाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन हम क्या ही कर सकते हैं.”

सिराज ने पांच बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन

news reels

सिराज ने इस तीसरे मैच मे चार विकेट झटके. इसके अलावा उन्होंने एक बल्लेबाज़ को रनआउट कर भी चलता किया था. उन्होंने चमिका करुणारत्ने को रन आउट कर पवेलियन भेजा. वहीं उन्होंने अविष्का फर्नांडो, नुवानिदु फर्नांडो, कुसल मेंडिस और वानिंदु हसरंगा को चलता किया. इसमें उन्होंने नुवानिदु फर्नांडो और वानिंदु हसरंगा को बोल्ड कर चलता किया. सिराज ने मैच में 10 ओवरों में सिर्फ 3.20 की इकॉनमी से 32 रन खर्च कर 4 विकेट झटके थे. इसमें उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका. 

ये भी पढ़ें…

कोहली का दमखम, उमरान की स्पीड और सिराज की स्विंग; SL सीरीज में इन खिलाड़ियों का रहा जलवा, बने ODI वर्ल्ड कप खेलने के दावेदार

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button