mohammed siraj changed bails moment marnus labuschagne video goes viral during day 2 ind vs aus 3rd test brisbane

Mohammed Siraj Marnus Labuschagne: मोहम्मद सिराज इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई फैंस की आंखों में खटक रहे हैं. वो जब भी गेंदबाजी करने आते हैं या फील्डिंग के समय गेंद उनके हाथों में आती है तब ऑस्ट्रेलियाई फैंस उनके लिए ‘बू’ की आवाज निकालते दिखाई पड़ते हैं. अब सिराज एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं क्योंकि उन्हें बीच मैदान में टोटका करते देखा गया है. दरअसल यही टोटका कुछ देर बाद टीम इंडिया के काम आया क्योंकि मार्नस लबुशेन बहुत बाहर की गेंद को खेलने के चक्कर में 12 रन के स्कोर पर आउट हो गए.
यह मामला पारी के 33वें ओवर का है जब मोहम्मद सिराज बॉलिंग कर रहे थे. ओवर की दूसरी गेंद को मार्नस लबुशेन ने खाली जाने दिया था, तभी सिराज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को घूरते हुए आगे आए. जवाब में लबुशेन ने भी उन्हें घूरने का प्रयास किया, लेकिन सिराज उन्हें नजरअंदाज कर स्टंप्स के पास चले गए. उन्होंने टोटका करते हुए स्टंप्स पर रखी बाईं गिल्ली को दायीं और दायीं गिल्ली को बाईं तरफ रख दिया. हालांकि लबुशेन ने बाद में बेल्स को दोबारा अपनी सही जगह रख दिया था.
Mohammed Siraj and Marnus Labuschagne had a lively exchange.
– Mohd Siraj replaced the bails.
– Marnus switched them back.
– Nitish Kumar Reddy dismissed Marnus soon after.The Siraj vs Marnus heats up!
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) December 15, 2024
आपको याद दिला दें कि एडिलेड टेस्ट में भी मोहम्मद सिराज और मार्नस लबुशेन ने माहौल गर्म कर दिया था. उस भिड़ंत में सामने ‘बीयर स्नेक’ के कारण लबुशेन गेंद फेंके जाने से पहले ही स्टंप्स के आगे से हट गए थे. इससे सिराज को गुस्सा आ गया और उन्होंने लबुशेन के हटने के बावजूद गेंद को स्टंप्स की तरफ फेंक कर मारा था.
जहां तक ब्रिसबेन टेस्ट की बात है, सिराज ने 33वें ओवर में गिल्लियां बदलने के टोटके को अंजाम दिया था. उससे अगले ही ओवर में नितीश रेड्डी बॉलिंग करने आए. नितीश काफी देर तक स्टंप्स की लाइन में गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन तभी 34वें ओवर की दूसरी गेंद उन्होंने काफी बाहर की, जिसे खेलने के लालच में लबुशेन स्लिप में खड़े विराट कोहली को कैच थमा बैठे.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: ऋषभ पंत ने रचा बहुत बड़ा कीर्तिमान, एमएस धोनी से अब भी बहुत पीछे