Mohammed Shami Is Likely To Be Ruled Out Of The South Africa Test Series Latest Sports News

Mohammed Shami: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. लेकिन इस टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, मोहम्मद शमी टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि, अब तक मोहम्मद शमी के खेलने पर ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे.
मोहम्मद शमी क्यों नहीं खेल पाएंगे?
Cricbuzz की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहम्मद शमी एंकल इंजरी से जूझ रहे हैं. इस कारण वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं, रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया के प्लेयर्स 15 दिसंबर को जोहांसबर्ग के लिए रवाना होंगे. लेकिन साउथ अफ्रीका जाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में मोहम्मद शमी नहीं होंगे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मोहम्मद शमी का नहीं खेलना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
अपडेट जारी है…