खेल

Mohammad Yousuf Reaction On India Pakistan Match IND vs PAK Champions Trophy 2025 Here Know Latest Sports News

Mohammad Yousuf On IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी. इससे पहले भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा. भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले क्रिकेट दिग्गज लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, अब पाकिस्तान के पू्र्व बल्लेबाज मोहम्मद युसूफ ने भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले पर अपनी बात रखी है. दरअसल, भारतीय बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाज शानदार लय में हैं. पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है, लेकिन मोहम्मद युसुफ इससे इतर राय रखते हैं.

‘न्यूजीलैंड की टीम सबसे संतुलित लग रही है…’

मोहम्मद युसूफ का मानना है कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा है, क्योंकि पाकिस्तान को दुबई में खेलने का फायदा होगा. दरअसल, दुबई में पाकिस्तान की टीम लगातार खेलती रही है, जिसका फायदा भारत के खिलाफ मिल सकता है. सामा टीवी पर मोहम्मद युसूफ ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम सबसे संतुलित लग रही है. इन हालातों के मद्देनजर न्यूजीलैंड के पास अच्छे खिलाड़ी हैं. मिचेल सैंटनर के पास 3 बेहतरीन तेज गेंदबाजों के अलावा अच्छे स्पिनर्स हैं. इसके अलावा न्यूजीलैंड का टॉप-6 शानदार है. इन सबके अलावा कीवी टीम का विकेटकीपर ऑलराउंडर है.

‘हमने हालिया दिनों में स्पिन के मददगार पिचों पर…’

मोहम्मद युसूफ ने कहा कि भारत की टीम भी अच्छी है, लेकिन मुझे लगता है कि पाकिस्तान को दुबई में खेलने का फायदा मिलेगा. इसके अलावा पाकिस्तान अपने मुकाबले घरेलू सरजमीं पर खेलेगा, लेकिन पाकिस्तान को अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी. मोहम्मद युसूफ आगे कहते हैं कि हमने हालिया दिनों में स्पिन के मददगार पिचों पर खेला है. हमारे बल्लेबाजों को स्पिनरों के खिलाफ रन बनाने का तरीका खोजना होगा. साथ ही स्ट्राइक रोटेट करने और कम से कम डॉट गेंद खेलने की कोशिश करनी होगी. 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का स्क्वॉड-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड-

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी.

ये भी पढ़ें-

Champions Trophy 2025: क्या बांग्लादेश के खिलाफ खेल पाएंगे ऋषभ पंत? इंजरी पर आया बड़ा अपडेट?

Champions Trophy 2025: भारत को लगा बड़ा झटका, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले मोर्ने मोर्कल छोड़ेंगे टीम इंडिया का साथ!

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button