Mohammad Rizwan Appointed Pakistan Cricket Team ODI & T20 Captain Here Know Reason Latest Sports News

Mohammad Rizwan As Pakistan Captain: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव हुआ है. अब मोहम्मद रिजवान वनडे और टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान के कप्तान होंगे. पिछले दिनों बाबर आजम ने लिमिडेट ओवर फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. वनडे वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने कप्तानी को अलविदा कह दिया था. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान करेगा. इससे पहले मोहम्मद रिजवान को कप्तान बनाकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा बदलाव किया है. हम नजर डालेंगे उन 3 कारणों पर जिसकी वजह से मोहम्मद रिजवान को कप्तानी मिली है.
वनडे और टी20 टीम के नियमित सदस्य
मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम के नियमित सदस्य रहे हैं. इसके अलावा इस विकेटकीपर बल्लेबाज का रिकॉर्ड शानदार रहा है. बाबर आजम और शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के कप्तान की भूमिका निभा चुके हैं. इन दोनों खिलाड़ियों का कप्तान के तौर पर रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा. बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के बाद मोहम्मद रिजवान सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. इन कारणों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद रिजवान पर दांव खेला है.
लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में शानदार रिकॉर्ड
वनडे और टी20 फॉर्मेट में मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड शानदार रहा है. पाकिस्तान के ज्यादातर खिलाड़ी नेशनल टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं, लेकिन मोहम्मद रिजवान नियमित तौर पर खेलते रहे हैं. पाकिस्तान के कप्तान बनने के अन्य दावेदारों के मुकाबले मोहम्मद रिजवान का अनुभव और फॉर्मेट में रिकॉर्ड बढ़िया रहा है. इस वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद रिजवान को अन्य दावेदारों के ऊपर तवज्जो दी है.
मौजूदा पाकिस्तानी टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी
बाबर आजम और शाहीन अफरीदी पाकिस्तानी टीम की कप्तानी कर चुके हैं. इन दोनों खिलाड़ियों की कप्तानी में पाकिस्तान को बहुत ज्यादा कामयाबी नहीं मिली. पाकिस्तान की मौजूदा टीम पर नजर डालें तो बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के बाद मोहम्मद रिजवान सबसे अनुभवी खिलाड़ी है. मोहम्मद रिजवान के अनुभव के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन पर दांव खेला है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि बतौर कप्तान मोहम्मद रिजवान कितना कामयाब होते हैं?
ये भी पढ़ें-
जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए हुआ पाकिस्तान टीम का एलान, बाबर आजम को नहीं मिली जगह