जब तांत्रिक मस्जिद के अंदर करने लगा ब्लैक मैजिक… लोगों ने पीटा फिर भेजा जेल | UP Moradabad tantrik doing black magic mosque in the name of treatment stwn


मस्जिद में तांत्रिक ने किया ब्लैक मैजिक, लोगों ने पीटा
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के पाकपड़ा थाना इलाके की एक मस्जिद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक तांत्रिक मस्जिद में बैठकर एक व्यक्ति का तंत्र विद्या से इलाज कर रहा है. विरोध में एक व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया. स्थानीय लोग भी मस्जिद के अंदर तांत्रिक विद्या करने पर नाराज हैं. जब लोगों के द्वारा तांत्रिक से विरोध किया गया तो तांत्रिक ने खुद को एक राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हुआ बाताया. इस पर लोग और गुस्सा गए और तांत्रिक को जबरन मस्जिद से बाहर निकाला गया.
इस घटना के बाद भी तांत्रिक बाज नहीं आया और कुछ दिन बाद तांत्रिक एक व्यक्ति के घर में पहुंच गया और वहां जाकर दोबारा तांत्रिक विद्या करने लगा. इस बात से आक्रोशित लोगों ने तांत्रिक को जमकर पीटा. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना को लेकर पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है. पुलिस ने पूर्व प्रकरण का संज्ञान लिया तो तांत्रिक के द्वारा थाने में पहुंचकर भी जमकर हंगामा किया गया है. पूरे प्रकरण को लेकर पाक बड़ा नगर पंचायत के अध्यक्ष मोहम्मद याकूब के द्वारा पुलिस से शिकायत की गई है.
एसएसपी कार्यालय पर भारी संख्या में लोगों के साथ पहुंचकर एसएसपी मुरादाबाद से आरोपी तांत्रिक के ऊपर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई है. पूरे प्रकरण का संज्ञान पुलिस के द्वारा ले लिया गया है, पुलिस पूरे मामले में कानूनी कार्यवाही अमल में ला रही है. उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद पाकबड़ा के लोगों को डराकर दहशत फैलाने वाले तांत्रिक को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने पहुंची है.
बताया जा रहा है कि तांत्रिक पाकबड़ा के बीएसएनएल टावर के पास साजिद मस्जिद में रहता है. आरोपी बच्चों और महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर मौत का डर दिखाता है और अवैध वसूली भी करता है. शिकायत करने पर अभद्रता के साथ मारपीट करता है. एसएसपी ने पाकबड़ा पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए. थाना प्रभारी राजीव शर्मा ने कहा है कि आरोपी तांत्रिक साजिद को जेल भेज दिया गया है.
और पढ़ें: युवक को खंभे से बांधा, फिर बरसाई लाठियां, देखते रहे लोग नहीं सुनी चीखें