mitchell starc may not return ipl 2025 after one week suspension big blow to delhi capitals rcb josh hazlewood

Mitchell Starc Return IPL 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर (India Pakistan Ceasefire) पर सहमति के बाद IPL 2025 दोबारा शुरू होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार 16 या 17 मई से टूर्नामेंट दोबारा शुरू (IPL 2025 Resume Date) करवाया जा सकता है. दूसरी ओर यह भी खुलासा हुआ है कि फाइनल 30 मई या 1 जून (IPL 2025 Final Date) को खेला जा सकता है. खैर यह फैसला BCCI को लेना है कि टूर्नामेंट दोबारा कब शुरू होगा, लेकिन 2 बड़े ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बाकी मैचों को मिस कर सकते हैं.
मिचेल स्टार्क नहीं खेलेंगे बाकी मैच?
भारत-पाक तनाव के बीच आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया था. इस कारण विदेशी खिलाड़ियों को उनके देश वापस भेज दिया गया था. अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया एजेंसी ‘नाइन न्यूज’ अनुसार मिचेल स्टार्क शायद आईपीएल 2025 में खेलने के लिए वापस नहीं आएंगे. स्टार्क के मैनेजर का कहना है कि शायद स्टार्क बाकी मैचों में नहीं खेलेंगे. दूसरी ओर मार्कस स्टोइनिस ने पुष्टि करके बताया कि उनके सभी साथी सुरक्षित हैं, लेकिन उन्होंने भी आगे की किसी स्थिति पर बयान नहीं दिया.
मिचेल स्टार्क अब तक IPL 2025 में शानदार लय में दिखे थे. दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 12 मैचों में 14 विकेट लिए हैं और अब तक दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. आपको याद दिला दें कि स्टार्क को मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.
जोश हेजलवुड भी बाहर?
मिचेल स्टार्क के हमवतन क्रिकेटर जोश हेजलवुड पर भी बड़ा अपडेट सामने आया था कि वो IPL 2025 के बाकी मैच मिस कर सकते हैं. दरअसल उन्हें आईपीएल 2025 टूर्नामेंट के दौरान कंधे में चोट आई थी, जिसके कारण वो 3 मई को CSK के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे. अटकलें हैं कि इसी चोट के कारण हेजलवुड शायद RCB के लिए बाकी मुकाबले नहीं खेल पाएंगे. हेजलवुड अभी तक टूर्नामेंट में 18 विकेट ले चुके हैं.
यह भी पढ़ें: