खेल

Mitchell Starc Become The 5th Highest Wicket Taker For Australia In Test Cricket He Left Behind Mitchell Johnson

Mitchell Starc In Test For Australia: एशेज़ 2023 का दूसरा टेस्ट मैच लंदन के लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क अब तक बेहद ही शानदार लय में दिखाई दिए हैं. मैच में चार दिन पूरे हो चुके हैं और अब तक स्टार्क 5 विकेट चटका चुके हैं. इन पांच विकेट के साथ स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज़ बन गए. 

स्टार्क ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल जॉनसन को पछाड़ दिया है. जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में 313 विकेट लिए. वहीं स्टार्क ने अब टेस्ट में 315 विकेट पूरे कर लिए हैं. स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज़ों में शुमार हो गए हैं. टॉप-5 की इस लिस्ट में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्नर और ग्लेन मैक्ग्रा भी शामिल हैं. 

वहीं लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन ल्योन भी मौजूद हैं. ल्योन ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज़ हैं. उन्होंने अब तक 496 विकेट चटका लिए हैं. लिस्ट में शेन वॉर्न 708 विकेट के साथ पहले और ग्लेन मैक्ग्रा 563 विकेट के साथ दूसरे, ल्योन तीसरे और डीके लिली 355 विकेट के साथ चौथे नंबर पर मौजूद हैं. 

ऑस्ट्रेलियाई के लिए टेस्ट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़

  • शेन वॉर्न- 708 विकेट. 
  • ग्लेन मैक्ग्रा- 563 विकेट. 
  • नाथन ल्योन- 496 विकेट.
  • डीके लिली- 355 विकेट.
  • मिचेल स्टार्क- 315 विकेट. 

अब तक ऐसा रहा मिचेल स्टार्क का अंतर्राष्ट्रीय करियर 

स्टार्क अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 78 टेस्ट, 110 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने 27.61 की औसत से 315 विकेट, वनडे में 22.1 की औसत से 219 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 22.92 की औसत से 73 विकेट चटकाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में उनकी इकॉनमी 7.64 की रही है. स्टार्क ने 2010 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. 

 

ये भी पढ़ें…

World Cup Qualifiers 2023: विश्व कप से बाहर हुई वेस्टइंडीज टीम, पढ़ें शाई होप ने किसे ठहराया हार का जिम्मेदार

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button