मनोरंजन

Mission Raniganj Box Office Collection Akshay Kumar Parineeti Chopra Film

Akshay Kumar Film Mission Raniganj: अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में अक्षय कुमार ने रियल लाइफ हीरो जसवंत गिल की भूमिका निभाई है. वहीं परिणीति चोपड़ा फिल्म में अक्षय की पत्नी के रोल में नजर आ रही हैं.

कितना कमाल दिखा पाएगी अक्षय की ‘मिशन रानीगंज’?

फिल्म मिशन रानीगंज को लेकर अक्षय ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि, ‘हम बहुत अच्छे दौर से गुजर रहे हैं जहां लोग हर तरह की फिल्में कर रहे हैं और काम कर रहे हैं. मैंने कंटेंट और मसाला एंटरटेनर दोनों तरह की फिल्में की हैं. यह सोचकर फिल्म पर दबाव न डालें कि यह बिजनेस करेगी. मैं कमर्शियल फिल्म कर सकता हूं और उस तरह के नंबर भी पा सकता हूं. लेकिन मैं ऐसी फिल्म करके खुश हूं जो समाज में बदलाव लाती है’.

 


‘इस तरह का सवाल करना दिल तोड़ने जैसा है’

यह पूछे जाने पर कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म मिशन रानीगंज कैसा प्रदर्शन करेगी, तो अक्षय कुमार कहा कि ‘इस तरह का सवाल करना दिल तोड़ने जैसा है’, एक्टर ने कहा कि ‘उन्हें उम्मीद है कि लोग उन्हें ऐसे प्रोजेक्ट करने का साहस देंगे’.

‘मुझे हिम्मत दीजिए…’

अक्षय कुमार ने अपनी पिछली फिल्म का उदाहरण देते हुए कहा, ‘जब मैंने टॉयलेट: एक प्रेम कथा की तो सभी ने मुझसे कहा कि यह किस तरह का टाइटल है, मुझसे कहा गया, ‘क्या तुम पागल हो? शौचालय जैसे विषय पर फिल्म कौन बनाता है?’ कृपया ये बोलकर मेरा मन छोटा न करें कि मेरी फिल्म क्या बिजनेस करने जा रही है. अक्षय ने कहा, ‘मुझे हिम्मत दीजिए कि कम से कम इस तरह की फिल्में बन रही हैं और हम इसे अपने बच्चों को दिखा रहे हैं’.

 


अक्षय कुमार की फिल्म ने दूसरे दिन मारी छलांग

पहले दिन अक्षय कुमार की फिल्म ने 2.8 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन करीब 4 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 6.80 करोड़ हो जाएगा.

 

बता दें कि मिशन रानीगंज में अक्षय पगड़ी वाले लुक में नजर आ रहे हैं. इसका निर्देशन रुस्तम फेम टीनू सुरेश देसाई ने किया है. मिशन रानीगंज में परिणीति चोपड़ा, कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन, वरुण बडोला, दिब्येंदु भट्टाचार्य, राजेश शर्मा, वीरेंद्र सक्सेना, शिशिर शर्मा, अनंत महादेवन, जमील खान, सुधीर पांडे, बचन पचेरा, मुकेश भट्ट और ओंकार दास मानिकपुरी भी हैं. 

 

यह भी पढ़ें: Anupamaa: तो इस वजह से अनुपमा का किरदार निभाने से Neha Pendse ने किया था मना, एक्ट्रेस बोलीं- ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि’



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button