Mission Impossible the Reckoning First Review Out Tom Cruise film Releasing on 17th may

Mission Impossible the Reckoning First Review Out: हॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक एक्शन फ़्रैंचाइज़ी में से एक मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म से टॉम क्रूज ने एक बार फिर एथन हंट के किरदार में कम बैक किया है. वहीं फिल्म का पहला रिव्यू आउट हो चुका है. फिल्म का एंड काफी एक्साइटिंग बताया जा रहा है.
मिशन इम्पॉसिबल 8 का पहला रिव्यू आउट
फ़िल्म क्रिटिक कोर्टनी हॉवर्ड ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पहला रिव्यू शेयर किया है. उन्होंने इस एक्शन से भरपूर फिल्म को बेहद शानदार बताया. कोर्टनी हॉवर्ड ने एक्स पर किए गए पोस्ट में फिल्म के कई सीन्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. रिव्यू शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, “ मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग शानदार है! मुझे यह बहुत पसंद आई सिर और दिल के लिए एक एक्सीलरेटिंग एड्रेनालाईन रश और जबरदस्त स्टंट से भरी हुई., मैकक्वेरी, टॉम क्रूज और कंपनी ने गोल्ड स्टैंडर्ड तैयार किया है ये एक शानदार, एक्शनर साबित होने वाली है. इसे बिग एंड लाउड देखें.”
#MissionImpossibleTheFinalReckoning rips! Loved it. An exhilarating adrenaline rush for the head & heart & immersive, awe-inducing stuntacular of the highest order. McQ, @TomCruise & Co have crafted the gold standard – a brilliant, bold actioner for the ages. See it BIG & LOUD. pic.twitter.com/LbodfHWRey
— Courtney Howard (@Lulamaybelle) May 13, 2025
इससे बेहतर ब्लॉकबस्टर नहीं
बाफ्टा के सदस्य और पत्रकार साइमन थॉम्पसन भी मिशन इम्पॉसिबल 8 से काफी इम्प्रेस हुए हैं. उन्होंने इसे “बहुत ही स्मार्ट और रेजर शार्प” कहा, और इसके इंटेंस सेट पीस की तारीफ की. उन्होंने लिखा, “इससे बेहतर ब्लॉकबस्टर कहीं नहीं मिल सकता.क्रूज़ और मैकक्वेरी ने इसे बेहतरीन बनाया है!”
कमाल की है मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’
एक और ने लिखा, ‘मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग वाकई कमाल की है, इसमें पहले से कहीं ज़्यादा दांव हैं और बेहतरीन ढंग से जासूसी को एक्शन सीन्स के साथ जोड़ा गया है. टॉम क्रूज़ की जय हो जो एक बार फिर फोर्स ऑफ नेचर बन गए हैं और लास्ट के 45 मिनट? ओह गॉड.”
MISSION: IMPOSSIBLE – THE FINAL RECKONING absolutely rocks. It cranks the stakes higher than ever before and masterfully fuses white-knuckle espionage with relentless action sequences. All hail Tom Cruise who is once again a force of nature & the final 45 minutes? My GOD. pic.twitter.com/mD90Vlxy4B
— Nate Adams (@TheOnlyCritic) May 13, 2025
हैरान कर देने वाले हैं सीन्स
एक और ने लिखा, ‘ मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग शुरू से आखिर तक एड्रेनालाईन के सीधे शॉट की तरह लगती है. पेसिंग कट थ्रोट है और ऐसा लगता है जैसे आप पूरे समय एथन के साथ दौड़ रहे हैं. स्कोर आपको अपनी सीट के एज पर रखता है औरसीन्स हमेशी की तरह हैरान कर देने वाले हैं.
#MissionImpossible The Final Reckoning feels like a straight shot of adrenaline from start to finish. The pacing is cut throat and it feels like you’re running alongside Ethan the entire time. The score keeps you on the edge of your seat and the visuals are astonishing as always. pic.twitter.com/2DdRIhUFfW
— Lupe (@thelupeibarra) May 13, 2025
‘ मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ कब होगी रिलीज?
बता दें कि ‘ मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ भारत में 17 मई को सिनेमाघरों में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी.फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें टॉम क्रूज के अलावा हेले एटवेल, विंग रेम्स, साइमन पेग, वैनेसा किर्बी, पोम क्लेमेंटिएफ, शीया व्हिघम, एंजेला बैसेट, हेनरी चेर्नी, होल्ट मैककैलनी, निक ऑफरमैन और ग्रेड टार्जन डेविस सहित कई स्टार्स ने काम किया है.