big changes made bcci central contract list 2025 rishabh pant promotion shreyas iyer ishan kishan return bcci central contract avesh khan

BCCI Central Contract 2025 List Men: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2024-2025 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है. विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ियों के ग्रेड में कोई बदलाव नहीं हुआ है. श्रेयस अय्यर को शानदार प्रदर्शन का तोहफा मिला है, वहीं कुछ खिलाड़ियों को BCCI ने प्रमोशन दिया है. इस बीच बोर्ड ने कुछ खिलाड़ियों को प्रमोशन के बजाय डिमोशन देकर चौंका दिया है. यहां जानिए इस बार की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में क्या बड़े बदलाव हुए हैं.
श्रेयस-ईशान की वापसी, पंत को प्रमोशन
श्रेयस अय्यर और ईशान किशन का नाम साल 2024 में खूब उछला था. उन्हें रणजी ट्रॉफी में ना खेलना इतना भारी पड़ा कि दोनों को BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया था. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के लिए 243 रन बनाने वाले अय्यर को ग्रेड बी में रखा गया है, जिन्हें अब सालाना 3 करोड़ रुपये की तंख्वाह मिलेगी. दूसरी ओर ईशान किशन भी ग्रेड सी में जगह बनाने में सफल रहे हैं. उनकी सलाना सैलरी 1 करोड़ रुपये होगी.
ऋषभ पंत धीरे-धीरे टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों में जगह बनाते जा रहे हैं. 2023-24 सीजन की लिस्ट में पंत को ग्रेड बी का प्लेयर बनाया गया था, लेकिन इस बार BCCI ने उन्हें प्रमोशन देते हुए ग्रेड ए में शामिल कर लिया है. पंत को अब एक साल में 5 करोड़ रुपये की तंख्वाह मिलेगी.
चार खिलाड़ियों का हुआ डिमोशन
BCCI ने हर्षित राणा, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी और वरुण चक्रवर्ती समेत 8 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया है. मगर शार्दुल ठाकुर, जीतेश शर्मा, केएस भरत और आवेश खान को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया है. पिछले सीजन ये चारों खिलाड़ी ग्रेड सी में शामिल थे.
ग्रेड A+ – रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा.
ग्रेड A – मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत.
ग्रेड बी – सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर.
ग्रेड सी- रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफ़राज़ खान, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.
यह भी पढ़ें:
छुट्टी मनाने और पीने, वीरेंद्र सहवाग ने ग्लेन मैक्सवेल को लताड़ा; पहले बोला था दारुबाज और अब…