विश्व

us election 2024 donald trump kamala harris made big promises during election campaign | US Elections 2024: पीसमेकर बनना चाहती हैं या कुछ और? वोटिंग से ऐन पहले कमला हैरिस का दावा

Vice President Kamala Harris Promise: अमेरिका में 5 नवंबर (मंगलवार) को राष्ट्रपति पद के चुनाव होने हैं. इस चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी की ओर से डोनाल्ड ट्रंप आमने-सामने हैं. दोनों उम्मीदवार एक-दूसरे को कमजोर बताने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे.

इस चुनाव में इजरायल-गाजा, रूस-यूक्रेन, इकोनॉमी, इमिग्रेशन सहित कई मुद्दे छाए हुए है. इसी बीच उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने चुनाव के ठीक पहले एक रैली में कई बड़े वादे किए हैं.

चुनाव से ठीक पहले कमला हैरिस ने क्या वादा किया

अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव से ठीक पहले मिशिगन में एक रैली को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कई बड़े वादे किए हैं. कमला हैरिस ने रैली में इजरायल के साथ गाजा में चल रहे युद्ध को समाप्त करने सभी बंधकों को सुरक्षित घर वापस लाने, इजरायल की सुरक्षा और फिलिस्तीन के लोगों के सम्मान और आत्मनिर्णय के अधिकार को सुनिश्चित करने का वादा किया है.

रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कमला हैरिस ने कहा, “गाजा में मौत और विनाश, लेबनान में नागरिक हताहतों और विस्थापन को देखते हुए यह साल बहुत कठिन रहा है.” उन्होंने कहा, “अगर मैं राष्ट्रपति चुने गई तो गाजा में जंग खत्म करने का प्रयास करूंगी. साथ ही सभी बंधकों और गाजा में पीड़ितों को वापस लाऊंगी. इजरायल की सुरक्षास सुनिश्चित करने के साथ-साथ फिलिस्तीन लोगों को सम्मान, स्वतंत्रता, सुरक्षा और आत्मनिर्णय के उनके अधिकार भी दिलाऊंगी.”  उन्होंने कहा कि वह इजरायल-लेबनान सीमा पर राजनयिक समाधानों पर कार्य करना जारी रखेंगी.

स्वास्थ्य लागत को कम करने का दिया भरोसा

रैली को संबोधित करते हुए कमला हैरिस ने स्वास्थ्य पर खर्च होने वाले लागत को कम करने का भी भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा एक अधिकार होना चाहिए, न कि केवल एक विशेषाधिकार. कमला हैरिस ने बच्चों के देखभाल को अधिक किफायती बनाने औऱ वरिष्ठ नागरिकों के लिए घरेलू देखभाल पर भी जोर दिया. उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा है कि राष्ट्रपति बनने पर वह इन सभी वादों को किसी भी कीमत पर पूरा करेंगी.

यह भी पढ़ेंः US Presidential Election 2024 Live: डोनाल्ड ट्रंप या कमला हैरिस, किसे चुनेगा अमेरिका? नए राष्ट्रपति के लिए हो रहा मतदान

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button