टेक्नोलॉजी

Microsoft Release Security Update For Window 10 And Window 11 To Fix Acropalypse Bug

Microsoft Security Update:माइक्रोसॉफ्ट ने एक अपडेट विंडो 10 और 11 यूजर्स के लिए जारी किया है. दरअसल, इन दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम पर Acropalypse नाम से एक बग देखा गया था जिसकी वजह से हैकर्स आपके सिस्टम से डाटा चुरा सकते हैं. इस बग को पहले ब्लीपिंग कंप्यूटर नाम की एक वेबसाइट ने देखा था. दरअसल, बग की वजह से हो ये रहा था कि जब विंडो यूजर्स कोई स्क्रीनशॉट को एडिट करके सेव कर रहे थे तो सामने से स्क्रीनशॉट तो सेव हो रहा था लेकिन एडिटेड स्क्रीनशॉट की जानकारी भी बैकग्राउंड में सेव हो रही थी. 

उदाहरण से समझाएं तो मान लीजिए अगर किसी व्यक्ति ने बैंकिंग से जुड़ा कोई स्क्रीनशॉट लिया और उसमें से अपना अकाउंट नंबर और अन्य जानकारी क्रॉप करके हटाई, तो वैसे तो ये फाइल क्रॉप होकर सेव हो जाएगी लेकिन बैकग्राउंड में  Acropalypse बग की वजह से अकाउंट नंबर आदि भी सेव हो रहा था. यहीं से हैकर लोगों की जानकारी को चुरा सकते थे. माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, (CVE-2023-28303) इश्यू विंडो 10 में Snip & Sketch ऐप और विंडो 11 में Snipping टूल को प्रभावित कर रहा था. 

सिक्योरिटी रिसर्च ने ब्लीपिंग कंप्यूटर को बताया कि इस Acropalypse नाम के बग की वजह से 4000 से ज्यादा इमेज प्रभावित हुई हैं. यानी 4000 इमेजेस का डाटा इस तरह से हैकर्स रिकवर कर सकते हैं. बीते दिन देर शाम माइक्रोसॉफ्ट ने इस बाग से जुड़ा नया सिक्योरिटी अपडेट रिलीज किया है जिसे आप माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. ध्यान रखें, आपके Snipping टूल का वर्जन 10.2008.3001.0 होना चाहिए और Snip & Sketch tool का वर्जन 11.2302.20.0 होना चाहिए. 

 डेस्कटॉप यूजर्स के लिए जारी हुआ है नया अपडेट

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने हाल ही में वेब यूजर्स के लिए नया ऐप अपडेट जारी किया है. नए अपडेट के तहत यूजर्स ग्रुप ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकते हैं. आप एक बार में 8 वीडियो कॉल और 32 लोगों के साथ ऑडियो कॉल कर सकते हैं. इतना ही नहीं वॉट्सऐप ने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए ऐप का इंटरफेस भी बदला है और मैसेज लोडिंग स्पीड भी बढ़ाई है. साथ ही आप शॉर्टकट की मदद से भी ऐप पर तेजी से कामकाज कर सकते हैं. शॉर्टकट का ऑप्शन आपको बॉटम लेफ्ट में सेटिंग के अंदर दिख जाएगा. 

live reels News Reels

यह भी पढ़ें: इस हफ्ते लॉन्च होंगे कई सस्ते फोन, नया लेने का प्लान है तो पढ़ें सभी की डिटेल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button