Microsoft Is Working On Gallery Feature In Window 11 Soon Users May Acces All Their Photos At One Place

Gallery Feature in Window 11: अगर आप विंडो 11 डेस्कटॉप या लैपटॉप पर यूज करते हैं तो जल्द आपको एक कमाल का फीचर मिलने वाला है. दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट ‘गैलरी’ नाम के एक फीचर पर काम कर रहा है जो आपको फाइल एक्सप्लोरर के अंदर देखने को मिलेगा. जिस तरह मोबाइल फोन में अभी फोटो ऐप के अंदर एक जगह पर आपको सारी फोटो दिख जाती हैं ठीक ऐसा ही विंडो 11 में गैलरी फीचर के आने के बाद होगा. फिलहाल कंपनी इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है जिसके आउटपुट को देखने के बाद इसे मास लेवल पर रोल आउट किया जाएगा.
गैलरी फोल्डर के अंदर आप कंटेंट को ऑर्गनाइज कर सकते हैं. साथ ही फोल्डर भी बना सकते हैं. इस फीचर को कंपनी इसलिए ला रही है ताकि लोगों का काम आसान हो सके. दरअसल, अभी तक फोटोज को एक्सेस करने के लिए यूजर को अलग-अलग फोल्डर के अंदर जाना पड़ता है. सारी फोटो वर्तमान में एक जगह पर नहीं दिखती हैं. इस परेशानी को खत्म करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट इस फीचर पर काम कर रहा है. अच्छी बात ये है कि जब आप किसी पावर पॉइंट, वेबसाइट या सोशल मीडिया पर कोई फोटो अटैच करना चाहेंगे तो आप गैलरी के ऑप्शन को चुन पाएंगे और यही से आप डायरेक्ट फोटो को अपलोड कर पाएंगे जिस तरह अन्य फाइल लोकेशन को चुन पाते हैं.
नोटपैड में मिला टैब का ऑप्शन
विंडो 11 यूजर्स के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में नोटपैड में टैब का ऑप्शन भी जोड़ा है. अगर आप विंडो 11 यूज करते हैं तो नोटपैड के अंदर अब आप एक साथ कई टैब पर काम कर सकते हैं. जिस तरह ब्राउजर को खोलने पर आप कई सारे टैब एक बार में खोल पाते हैं ठीक ऐसा ही अब आप नोटपैड पर भी कर पाएंगे. टैब फीचर के आने के बाद लोगों को काफी मदद मिली है क्योंकि अभी तक उन्हें दो अलग-अलग कामों के लिए दो अलग-अलग नोटपैड फाइल खोलनी पड़ती थी. वैसे कंपनी इस फीचर को विंडो 10 में लाने वाली थी लेकिन बाद में कंपनी ने इसका काम रोक दिया था.
बता दें, माइक्रोसॉफ्ट ने अपने एज ब्राउजर में नया ‘चैट फीचर’ ऐड ऑन किया है. हालांकि फिलहाल अभी ये सभी के लिए रोल आउट नहीं हुआ है. इस फीचर की मदद से आप आसानी से सवालों के जवाब ढूंढ पाएंगे. एज ब्राउजर के अलावा कंपनी ने नए बिंग को swiftkey की-बोर्ड और स्काइप में भी ऐड किया है.
News Reels
यह भी पढें: Google Play Store की ऐप्स में मिला ‘गोल्डोसॉन’ मैलवेयर, ऐसे बना रहा लोगों को बेवकूफ