टेक्नोलॉजी

ForwardX Robotics Brings AI Based Suitcase Which Will Follow Your Steps Know More About Auto Follow Suitcase

AI Suitcase: दिन प्रतिदिन टेक्नोलॉजी एडवांस हो रही है और कई नए-नए गैजेट्स बाजार में आ रहे हैं. यूटिलिटी से जुड़े सामान भी अब आधुनिक हो गए हैं. खाना बनाने से लेकर सड़क पर चलने तक सबकुछ आज टेक्नोलॉजी पर निर्भर है. हम अपने चारों ओर देखे तो एक तरह से हम टेक्नोलॉजी से गिरे हुए हैं. स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, वॉशिंग मशीन, वाटर हीटर और न जाने क्या कुछ, हर दिन हम कई गैजेट्स का इस्तेमाल करते हैं. इस बीच बाजार में एआईएस बेस्ड सूटकेस आ चुके हैं. जी हां, इन सूटकेस को आपको उठाकर चलने की जरूरत नहीं है, ये खुद-ब-खुद आपके पीछे चलेंगे. 

सूटकेस की खासियत

सेल्फ ड्राइविंग रोबोटिक्स बनाने वाली कंपनी फॉरवर्डएक्स ने एक एआई पावर्ड सूटकेस बनाया है जो सेंसर की मदद से बिना टकराए इधर-उधर चल सकता है. ये 7 मील प्रति घंटे की स्पीड से चलता है और इसमें रूट प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे ये रास्ता आसानी से खोज पाता है. साथ ही इस AI सूटकेस में जीपीएस ट्रैकर लगा हुआ है जिससे अगर किसी कारण से आपका सूटकेस गुम हो जाता है तो आप इसे आसानी से ट्रैक कर सकते हैं.

इस सूटकेस में एक TSA-अप्रूव स्मार्ट लॉक मिलता है जो सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान अपने आप खुल जाता है. इसके लिए आपको सूटकेस को मैनुअली खोलने की जरूरत नहीं है. सामान को कैरी करने के साथ-साथ इस सूटकेस से आप अपने मोबाइल फोन को चार्ज भी कर सकते हैं. कुल मिलाकर ये AI बेस्ड सूटकेस आपकी सारी टेंशन खत्म करने वाले हैं. इस सूटकेस को आप अमेजन से खरीद सकते हैं.

live reels News Reels

AI बेस्ड ये टूल भी मार्किट में मचा रहा धूम 

इधर दूसरी तरफ, कुछ समय पहले ओपन एआई ने अपना नया चैटबॉट बाजार में लांच किया था. इस चैटबॉट को जबरदस्त रिस्पांस भी मिला. ओपन एआई 
का ये चैटबॉट मशीन लर्निंग पर बेस्ड है जो आपके हर सवाल का जवाब सेकेंड्स में दे सकता है. यह चैटबॉट गूगल के लिए मुसीबत बना हुआ है क्योंकि ये गूगल का सर्च बिज़नस एक तरीके से खत्म कर सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये चैटबॉट गूगल से पहले और आसान शब्दों में आपको किसी भी सवाल का जवाब दे सकता है.

अगर आपने अभी तक ओपन एआई कम इस चैटबॉट का इस्तेमाल नहीं किया है तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे ट्राई कर सकते हैं.
वेबसाइट- https://openai.com/blog/chatgpt/

यह भी पढ़ें; क्या है ये फोल्डिंग लेंस कैमरा? एपल अपने आईफोन 15 प्रो मैक्स में इसका कर सकता है इस्तेमाल!

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button