उत्तर प्रदेशभारत

जूता बनाने के नाम पर बाप बेटों ने क्रिकेटर आकाश चोपड़ा से ठग लिए लाखों रुपये, जांच में जुटी पुलिस | Agra Father sons cheated cricketer Akash Chopra lakhs rupees in name shoe making

जूता बनाने के नाम पर बाप-बेटों ने क्रिकेटर आकाश चोपड़ा से ठग लिए लाखों रुपये, जांच में जुटी पुलिस

क्रिकेटर आकाश चोपड़ा

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा संग लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. क्रिकेटर आकाश चोपड़ा से हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी और उनके बेटे ने कारोबार में मुनाफे का लालच देकर 33.30 लाख की ठगी कर ली. आकाश की शिकायत पर आगरा के थाना हरीपर्वत पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया गया है.

पुलिस ने क्रिकेटर आकाश चोपड़ा संग हुई इस लाखों की धोखाधड़ी के मामले में जांच शुरू कर दी है. आरोपी बाप-बेटे पर इसके पहले भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर दीपक चाहर की पत्नी से भी दस लाख की ठगी का आरोप लग चुका है. पुलिस ने अब आरोपी बाप-बेटों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि आगरा के आकाश चोपड़ा भारतीय क्रिकेट टीम में रह चुके हैं. वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में कमेंट्री का काम करते हैं. आकाश का आरोप है कि हैदराबाद के सिकंदराबाद में अवंती कॉरपोरेशन के पास रहने वाले कमलेश पारिख हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में पदाधिकारी रह चुके हैं. इस कारण वो उनसे परिचित थे.

20 प्रतिशत लाभ के साथ पैसे लौटाने का किया वादा

कमलेश और उनके बेटे ध्रुव पारिख ने अपने स्पोर्ट्स शूज के कारोबार पारिख स्पोर्ट्स में निवेश करने पर एक माह में 20 प्रतिशत लाभ के साथ रकम लौटाने का वादा किया था. उन्होंने 57.80 लाख रुपए दे दिए. इसके लिए उन्होंने पुरानी तारीख के चेक बयाना के तौर पर दिए. एक साल बीतने पर भी मुनाफा तो दूर मूल रकम में से मात्र 24.5 लाख रुपए ही वापस किए गए.

कमलेश ने क्रिकेटर का फोन उठाना किया बंद

आरोपी कमलेश पारिख ने बेटे ध्रुव से बात करके आकाश चोपड़ा को पैसे दिलवाने की बात कही. बाद में कमलेश ने आकाश का फोन उठाना बंद कर दिया. पीड़ित आकाश के द्वारा दिए गए चेक और कारोबार के कॉन्ट्रेक्ट के कागजात के आधार पर थाना हरीपर्वत पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं, पुलिस ने अब इस पूरे मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है.

(इनपुट- गोपाल शर्मा)

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बेकाबू हुई DTC बस, कार समेत कई वाहनों को रौंदा; 1 की गई जान-Video

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button