आंखों की जगह सिर पर चश्मा… DM के सामने ऐसे बैठा था अफसर; लगी ऐसी फटकार की गायब हो गया टशन


डीएम ने लगाई क्लास
उत्तर प्रदेश के कानपुर में नए डीएम को आए हुए महज एक महीना हुआ है, लेकिन उनके काम करने के तरीके की चर्चा पूरे शहर में हो रही है. चाहे बात बरसों का काम घंटों में निपटाने की हो या फिर अपनी जेब से गरीबों की मदद करने की हो. डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह आजकल जनता के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं. काम के साथ-साथ डीएम अपनी सख्ती के लिए भी चर्चा में हैं.
बात चाहे औचक छापा मारने की हो या फिर लापरवाही में वेतन रोक देने की. डीएम के सख्त तेवर भी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच खासे चर्चित हैं. ऐसा ही एक मामला शनिवार को देखने को मिला, जहां एक केंद्र व्यवस्थापक का टशन उसके लिए महंगा पड़ गया. उत्तर प्रदेश में बोर्ड की परीक्षा चल रही हैं और शनिवार को कानपुर के केंद्रों में गणित का पेपर था.
अलग-अलग केंद्रों का औचक निरीक्षण
परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था देखने के लिए डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह अलग-अलग केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रहे थे. इसी दौरान वो पतारा क्षेत्र के किसान इंटर कॉलेज पहुंचे. वहां पर निरीक्षण के दौरान डीएम को कई कमियां मिली और बोर्ड एग्जाम होने के बावजूद कई पुलिसकर्मी भी नदारद थे. डीएम ने वहां मौजूद कर्मचारियों से जानकारी मांगी तो पता चला कि उनमें से एक व्यक्ति ही केंद्र व्यवस्थापक है.
DM ने लगा दी केंद्र व्यवस्थापक की क्लास
डीएम उससे जानकारी ले ही रहे थे कि उनकी नजर केंद्र व्यवस्थापक पर गई, जिसने अपना चश्मा अपने सिर पर चढ़ा रखा था. डीएम ने तुरंत केंद्र व्यवस्थापक को टोका और पूछा कि चश्मा सिर पर क्यों है. डीएम के तेवर देखते ही केंद्र व्यवस्थापक ने तुरंत चश्मा उतार कर अपनी आंखों पर लगा लिया. डीएम ने केंद्र में कमियों को देखते हुए सख्ती दिखाई और तुरंत सभी व्यवस्थाएं ठीक करने का आदेश दिया. चश्मे के मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें डीएम केंद्र व्यवस्थापक की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं.