MI-W vs UPW-W, Match Highlights: मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को हराकर फाइनल में बनाई जगह, एलिमिनेटर मुकाबले में 72 रनों से दर्ज की बड़ी जीत

<p style="text-align: justify;"><strong>WPL 2023 Eliminator:</strong> वूमेन्स प्रीमियर लीग में आज एलिमिनेटर मैच खेला गया, जिसमें मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स की टीम आमने-सामने थी. इस मैच में मुंबई ने एक बार फिर बाजी मारी और फाइनल में प्रवेश कर लिया. अब महिला आईपीएल का पहला फाइनल मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में रविवार को खेला जाएगा. मुंबई ने एलिमिनेट मैच में यूपी को 72 रनों से हराकर एक बड़ी जीत दर्ज की है.</p>
<p style="text-align: justify;">वूमेन्स प्रीमियर लीग का एलिमिनेटर मैच मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच में खेला गया. इस मैच में यूपी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन जड़ डाले. मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा रन नेट सीवर-ब्रंट ने बनाए. उन्होंने 38 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>110 रनों पर ऑल आउट हुई यूपी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">उनके अलावा यस्तिका भाटिया ने 18 गेंदों में 21, हेली मैथ्यूज ने 26, हरमनप्रीत ने 14 और मिली केर ने 29 रनों की पारी खेली. इन सभी पारियों की मदद से मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 182 रन बना दिए और उसके जवाब में यूपी की टीम 17.4 ओवर में सिर्फ 110 रनों पर ऑल आउट हो गई.</p>
<p style="text-align: justify;">[tw]https://twitter.com/wplt20/status/1639317357301751808[/tw]</p>
<p style="text-align: justify;">यूपी की बल्लेबाजी शुरुआत से ही खराब रही. उन्होंने सिर्फ 21 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए. यूपी वॉरियर्स की ओर से सबसे ज्यादा रन किरन नवगिरे ने बनाए. किरन ने 27 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे. उनके अलावा यूपी का कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू पाया. </p>
<p style="text-align: justify;">मुंबई के लिए आज का दिन हर विभाग में अच्छा रहा. उन्होंने पहले बल्लेबाजी अच्छी की और फिर गेंदबाजी में भी इस्सी वोंग ने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर हैट्रिक समेत 4 विकेट हासिल किए. इस्सी वोंग महिला आईपीएल में हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज बन गई है. उनके अलावा नेट सीवर, सायका इशाक, और हेली मैथ्यूज को भी 1-1 विकेट हासिल हुआ. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="यह भी पढ़ें: IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद के पांच खिलाड़ी, जो आईपीएल 2023 में साबित होंगे गेम चेंजर" href="https://www.toplivenews.in/photo-gallery/sports/cricket-ipl-2023-five-main-and-best-player-for-sunrisers-hyderabad-in-this-season-2366427" target="_self">यह भी पढ़ें: IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद के पांच खिलाड़ी, जो आईपीएल 2023 में साबित होंगे गेम चेंजर</a></strong></p>