खेल

MI Vs DC Head To Head Record Mumbai Indians Vs Delhi Capitals Match Prediction

MI vs DC Match Prediction: दिल्ली कैपिटल्स आज अपने होम ग्राउंड पर मुंबई इंडियंस का सामना करेगी. इस सीजन में दिल्ली को अपने पिछले तीनों मुकाबलों में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा है. उधर, मुंबई इंडियंस भी इस सीजन के अपने दोनों मुकाबले गंवा चुकी है. यानी दोनों टीमों का अब तक जीत का खाता नहीं खुला है. ऐसे में यह टीमें आज हर हाल में अपना हार के सिलसिले का क्रम तोड़ना चाहेगी.

दोनों ही टीमें अब तक IPL 2023 में बेरंग रही हैं. कह सकते हैं कि दोनों ही टीमें लगभग एक जैसे फॉर्म में हैं. इन टीमों में इक्का-दुक्का खिलाड़ी ही अच्छा खेल पा रहे हैं, बाकी प्लेयर्स का परफॉर्मेंस खराब रहा है. ऐसे में आज का मुकाबला किस टीम के हाथ लगेगा, यह देखना बेहद दिलचस्प रहेगा.

क्या कहते हैं हेड टू हेड आंकड़े?
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच 32 मुकाबले हुए हैं. इनमें दिल्ली ने 15 जीते हैं और मुंबई ने 17 मैचों में जीत हासिल की है. यानी IPL में इन दोनों टीमों की टक्कर लगभग बराबरी की रही है. कहा जा सकता है कि आज तक एक बार भी IPL खिताब नहीं जीत पाने वाली दिल्ली कैपिटल्स का 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ यह लगभग बराबरी का रिकॉर्ड हैरान कर देने वाला है.

आज कौन मारेगा बाज़ी?
यह कहना मुश्किल है. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से बल्लेबाजी में केवल डेविड वॉर्नर चल रहे हैं और मुंबई इंडियंस की ओर से तिलक वर्मा हमेशा तैयार रहते हैं. इन दोनों के अलावा दिल्ली और मुंबई में बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए हैं. वैसे कुछ हद तक मुंबई के बल्लेबाज फिर भी दिल्ली के बल्लेबाजों से बेहतर कर रहे हैं. ईशान, रोहित और टिम डेविड ने छोटी लेकिन ठीक-ठाक पारियां खेली हैं. जबकि दिल्ली के लिए रिली रोसू, रोवमैन पॉवेल और पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ी अब तक पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं.

वैसे, गेंदबाजी के मामले में दिल्ली की टीम मुंबई पर भारी नजर आती है. दिल्ली के मुकेश कुमार, एनरिक नॉर्खिया और कुलदीप यादव औसत गेंदबाजी कर रहे हैं. उधर मुंबई में लगभग सभी गेंदबाज बेरंग नजर आए हैं.

कुल मिलाकर एक टीम बल्लेबाजी में थोड़ी बेहतर नजर आ रही है तो दूसरी टीम गेंदबाजी में हावी दिख रही है. ऐसे में आज का मुकाबला रोमांचक हो सकता है. अब जीत किसकी होगी, यह काफी हद तक टॉस पर भी निर्भर करेगा. बता दें कि यहां चेज़ करने वाली टीम का सक्सेस रेट ज्यादा है. पिछले 31 मुकाबलों में यहां 23 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है.

यह भी पढ़ें…

Tushar Deshpande: क्या रोहित शर्मा को लेकर तुषार देशपांडे ने वाकई दिया था असभ्य बयान? जानें CSK गेंदबाज का क्या है कहना



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button