खेल

IND Vs AUS 3rd Rajkot ODI India’s Predicted Playing XI After Rohit Sharma And Virat Kohli’s Return

India’s Predicted Playing XI In Rajkot ODI: राजकोट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव तय हैं. तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया में नियमित कप्तान रोहित शर्मा सहित विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव की वापसी होगी. भारत शुरुआती दो मैच जीतकर पहले ही सीरीज़ अपने नाम कर चुका है. अब तीसरे मैच में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को व्हाइटवॉश करने के इरादे से उतरेगी. वहीं आइए जानते हैं राजकोट वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. 

ऐसी दिख सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

नियमित कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग स्लॉट के साथ वापसी करेंगे. वहीं पिछले मैच के ओपनर शुभमन गिल को तीसरे वनडे से आराम दिया जा सकता है. इसके अलावा उनके साथी ओपनर रुतुराज गायकवाड़ भी एशियन गेम्स के चलते तीसरे वनडे का हिस्सा नहीं हो सकते हैं. इसलिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ओपनिंग पर दिख सकते हैं. वहीं विराट कोहली का नंबर तीन पर आना तय है. 

मिडिल ऑर्डर की शुरुआत श्रेयस अय्यर कर सकते हैं. अय्यर का चार नंबर पर खेलना लगभग तय है. फिर पांच नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल आ सकते हैं. वहीं नंबर छह से सूर्यकुमार यादव की छुट्टी हो सकती है. पिछले दोनों वनडे में अर्धशतक लगाने वाले सूर्या की जगह ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को खिलाया जाना लगभग तय है. इसके बाद नंबर सात की पोज़ीशन पर स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा दिख सकते हैं.

बॉलिंग डिपार्टमेंट की शुरुआत स्पिनर कुलदीप यादव से हो सकती है, जो अश्विन की जगह ले सकते हैं. वहीं तीसरे मुकाबले से शार्दुल ठाकुर को भी आराम दिया जा सकता है. ऐसे मे फास्ट बॉलिंग डिपार्टमेंट में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज नज़र आ सकते हैं. सिराज शुरुआती दोनों ही मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.

 

ये भी पढ़ें…

Asian Games 2023 Day 4: शूटिंग में भारत की मनु भाकर होंगी एक्शन में, हॉकी टीम पर भी रहेंगी नज़रें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button